
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। अंबिकापुर से रायपुर जा रही रायल ट्रैवल्स की बस के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। शुक्रवार रात 2 बजे हुई घटना की जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर भेजा था। 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार रॉयल ट्रेवल्स की बस रात लगभग 2 बजे रतनपुर दर्रीपारा के पास पहुंची थी। इस दौरान चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। पुलिस मामले में फरार बस चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
05 May 2024 08:47 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
