
Karwa Chauth 2021: गर्भवती और बीमार महिलाएं करवाचौथ व्रत में इन बातों का रखें खास ध्यान
रायपुर. Karwa Chauth 2021: करवा चौथ (Karwa chauth 2020) का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। ये व्रत शादीशुदा महिलाएं या कुंवारी महिलाएं पति या मंगेतर के लिए रखती हैं। ऐसे में व्रत रखना परंपरागत तरीके से जरूरी है तो बीमार और गर्भवती महिलाओं को उससे कहीं ज्यादा जरूरी है अपनी सेहत का ध्यान रखना।
व्रत के दौरान एकदम खाली पेट रहना आपको रोगी बना सकता है। इससे आप एसिडिटी, डिहाइड्रेशन, शरीर में गर्मी बढ़ना जैसी समस्याओं से परेशान हो सकती हैं। इनसे बचने के लिए आप को व्रत से 1 दिन पहले और व्रत वाले दिन ऐसी स्वास्थ्यवर्धक चीजों का सेवन करना चाहिए जो शरीर में उर्जा बनाए रखते हैं।
बीमार और गर्भवती व्रत में यह करें
यदि आप डायबिटीज, लो-हाई ब्लड प्रेशर या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित या गर्भवती हैं और व्रत रख रही हैं तो फलों का सेवन कर स्वस्थ उपवास कर सकती हैं। इसके लिए आप प्रत्येक 3 घंटे में कोई फल खाएं। आप इनमें चीकू, केला, पपीता, अमरूद जैसे फल ले सकती हैं। यह फल शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में मददगार हैं। ज्यादा देर खाली पेट रहने से एसिडिटी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है।
निर्जला रख रही हैं तो...
निर्जला व्रत रख रही हैं तो डिहाईड्रेशन, चक्कर आना, घबराहट, सिरदर्द या अन्य किसी तरह की समस्या होने पर आप फलों का रस, शिकंजी और गाजर, पालक, लौकी आदि के जूस, बेल का रस व टमाटर सूप ले सकती हैं। हर एक 3 घंटे में आप एक गिलास पानी में नींबू और एक चम्मच शहद डालकर ले सकती हैं। ज्यादा दिक्कत होने पर चिकित्सक से परामर्श लें।
इनके साथ खोलें व्रत
करवा चौथ के व्रत में सुबह सरगी खाई जाती है। व्रत खोलने के लिए पहले पानी पीएं और बेहद हल्का भोजन लें। दूध, दही, पनीर, छेना आदि से बने उत्पादों का सेवन करें। प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ भी शरीर के लिए बेहतर साबित होंगे। इंस्टेंट एनर्जी के लिए फलों का रस लें। खाने में इडली, स्प्राउट्स जैसा हल्का भोजन साथ लें। साथ ही डार्क चॉकलेट भी ले सकती हैं।
पाचन तंत्र सही रखें
खाने में ऑयली और मसालेदार फूड न लें। इससे आपके पाचन तंत्र पर विपरीत असर पड़ सकता है। चावल सहित देर से पचने वाले खाद्य पदार्थ न लें तो बेहतर रहेगा। मिठाइयों का सेवन भी अधिक ना करें। बहुत अधिक पानी पीना भी किडनी के स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है। पानी के बजाए नारियल पानी से भी व्रत खोला जा सकता है। दिन भर भूखे रहने के बाद रात को गरिष्ठ भोजन आपको अस्वस्थ बना सकता है। भोजन धीरे-धीरे करें।
व्रत से एक दिन पहले इन्हें अधिक खाएं
डिहाइड्रेशन न हो, अतः एक दिन पहले अजवाइन, शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी, खीरा आदि लें। पानी व नारियल पानी खूब पीएं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स, कीवी और नींबू और एसिडिटी से बचाव के लिए आंवले का मुरब्बा लें। पेट संबंधी विकार दूर करने के लिए गुड़, जीरा, दही अधिक मात्रा में ले सकते हैं।
Updated on:
24 Oct 2021 11:20 am
Published on:
21 Oct 2021 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
