26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खादी बन रही छत्तीसगढ़ियों की पहली पसंद, दो साल में 27 प्रतिशत बिक्री बढ़ी

छत्तीसगढ़ में खादी नेताओं की ही पोशाक नहीं बल्कि एक फैशन का रूप लेती जा रही है। आजादी के बाद स्वदेशी के प्रति रुझान से बढ़ी खादी की लोकप्रियता में दिन पर दिन बढ़ोतरी हुई है।

2 min read
Google source verification
khadi news

khadi

जितेंद्र दहिया/रायपुर. छत्तीसगढ़ में खादी नेताओं की ही पोशाक नहीं बल्कि एक फैशन का रूप लेती जा रही है। आजादी के बाद स्वदेशी के प्रति रुझान से बढ़ी खादी की लोकप्रियता में दिन पर दिन बढ़ोतरी हुई है। यदि खादी की पोशाक बुजुर्गों की पहली पसंद है तो अब इसने युवाओं के फैशन में अपनी जगह बना ली है। यही कारण है कि पिछले दो साल में खादी कपड़ों में 27 प्रतिशत की बिक्री अधिक हुई है।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से मिले आंकड़ों के मुताबिक खादी क्षेत्र में 2015-16 और 2016-17 के बीच रोजगार 50 फीसदी घटा है। खादी और उससे जुड़े सामानों की 2014-2015 वर्ष में 360 लाख की बिक्री लक्ष्य था, जिसमें 246.91 लाख प्राप्त हुआ। 2015-2016 वर्ष में 360 लाख लक्ष्य था जिसमें 317.18 लाख की बिक्री, इसी तरह 2016 -2017 वर्ष में 396 लाख लक्ष्य 483.2 लााख 122 प्रतिशत रुपए की सालाना बिक्री का इजाफा हुआ है।

वर्ष 2017-18 में खादी की बिक्री में भी 27 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया है। 512 लाख रुपए की खादी बेची गई थी। हालांकि खादी की खरीद पर वीआइपी को दी जाने वाली छूट भी बंद कर दी गई है। वहीं, स्कूली बच्चों को सप्ताह में कम से कम एक दिन खादी वस्त्र पहनने के लिए शासन द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।

चरखे के नया मॉडल भी पहुंचा
वर्षों से ज्यादातर सूत कातने वाले एकल धुरी वाले पारंपरिक चरखों पर काम करते थे, जिसमें ज्यादा मैनपॉवर की जरूरत होती थी। चरखों के नए मॉडल आने से कई पुराने कारीगरों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है लेकिन काम आसान हो गया है।

हर मौसम में आरामदायक
खादी कपड़ा जिसे किसी भी मौसम में पहना जा सकता है। यह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा रहता है। आपको बस अपने पसंद के हिसाब से डिजाइन खोजनी होती है। 26 जनवरी और 15 अगस्त ट्रेंड में रहता है। खादी डाई और इसके कपड़े की बुनाई हाथ से की जाती है। हर खादी उत्पाद अलग-अलग होता है और इसकी स्टाइलिश और फिनीशिंग बेहद आकर्षक होती है।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग