
तारानगर व नवलगढ़ 46 5 युवा दौड़ में पास
रायपुर. अगर आप सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एक जून को थल सेना रैली का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदन की तिथि, स्थान, समय के विकास के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा। भर्ती प्रक्रिया के नियमों और बिलासपुर में उ'च मुख्यालय के निर्देशानुसार कभी भी बदलाव किया जा सकता है। भर्ती परीक्षा में भाग लेने आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2019 नियत है। यह थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए है।
भर्ती प्रक्रिया में www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करना आवश्यक है। इस भर्ती रैली हेतु आवेदन 02 अप्रैल 2019 से 16 मई 2019 तक किया जा सकेगा।
आवेदन करके 18 मई 2019 के बाद इसी वेबसाइट पर अपनी ई-मेल पर लॉग-इन करके अपने प्रवेश पत्र की तारीख और रैली स्थान के विवरण के साथ प्रिंट आऊट लेना होगा। आवेदक अपने प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चस्पा करने बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इस रैली में भाग लेने के कारण ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है।
Updated on:
08 May 2019 08:12 pm
Published on:
08 May 2019 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
