27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE UPDATE: शुरआती रुझान पलटे, भाजपा ने 14 वार्ड में जीत दर्ज की जीत, कांग्रेस 13 और 3 निर्दलीय भी जीते

शुरआती रुझान से उलट भाजपा ने 14 वार्डों में जीत दर्ज कर ली है जबकि शुरूआती रुझान में 30 वार्डों में आगे चल रही कांग्रेस 13 वार्डों में जीत गयी है। 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है जबकि 20 वार्डों के वोटों की गिनती जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
result_live_2019_1.jpeg

राजनांदगांव. शुरआती रुझान से उलट भाजपा ने 14 वार्डों में जीत दर्ज कर ली है जबकि शुरूआती रुझान में 30 वार्डों में आगे चल रही कांग्रेस 13 वार्डों में जीत गयी है। 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है जबकि 20 वार्डों के वोटों की गिनती जारी है।

नगर निगम राजनांदगांव के नतीजे

वार्ड नंबर 2 बीजेपी अजय
वार्ड नंबर 7 कांग्रेस मधुकर बंजारी
वार्ड नंबर 8 बीजेपी रंजू यादव
वार्ड नंबर 9 बीजेपी शिव वर्मा
वार्ड नंबर 14 कांग्रेस सतीश मसीह
वार्ड नंबर 19 बीजेपी किसुन यदु
वार्ड नंबर 21 निर्दलीय पिंकी साहू
वार्ड नंबर 29 बीजेपी उत्तम दामले
वार्ड नंबर 31 बीजेपी गप्पू सोनकर
वार्ड नंबर 15 कांग्रेस विनय झा
वार्ड नंबर 16 बीजेपी पारस वर्मा
वार्ड नंबर 11 कॉन्ग्रेस नजमा बेगम
वार्ड नंबर 24 बीजेपी जया यादव
वार्ड नंबर 25 कांग्रेस कुलबीर छाबड़ा
वार्ड नंबर 26 बीजेपी शरद सिन्हा
वार्ड नंबर 30 कांग्रेस अमीन हुड्डा
वार्ड नंबर 32 कांग्रेस मनीष साहू
वार्ड नंबर 33 कॉन्ग्रेस दुलारी साहू
वार्ड नंबर 35 कांग्रेस भागचंद साहू
वार्ड नंबर 40 बीजेपी विजय राय
वार्ड नंबर 49 कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से संजय रजक
वार्ड नंबर 50 बीजेपी अरुण देवांगन

छत्तीसगढ़ की 151 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। ताजा रुझानों की बात करें तो कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में कांग्रेस 723 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है।

जबकि भाजपा 534 वार्डों में आगे चल रही है।प्रदेश के 10 नगर निगमों के 542 वार्डों में से 270 में आगे चल रही है, जबकि 182 वार्डों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी 16 वार्ड और निर्दलीय 66 वार्ड में आगे है।

ये भी पढ़ें: Live Update: दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस ने 32 वार्डों में बनाई बढ़त, भाजपा 17 वार्डों में और निर्दलीय 9 वार्ड में चल रहे हैं आगे

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग