scriptप्याज के बाद LPG रसोई गैस भी बिगाड़ेगा किचन का बजट, 19 रुपया हुआ महंगा | LPG gas cylinder price hike up to 19 rupees from december | Patrika News
रायपुर

प्याज के बाद LPG रसोई गैस भी बिगाड़ेगा किचन का बजट, 19 रुपया हुआ महंगा

घरेलु सिलेंडरों के अलावा कामर्शियल सिलेंडरों के दामों में भी 16 रुपये की वृद्धि की गयी है। पहले ही महंगाई से जूझ रहे लोग अब रसोई गैस के दामों में हुई वृद्धि से बहुत ही परेशान हैं।

रायपुरDec 06, 2019 / 08:21 pm

Karunakant Chaubey

lpg_gas.jpg

रायपुर. प्याज की महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस की महंगाई से भी जूझना पड़ेगा। पिछले पांच महीने से घरेलु रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बार घरेलु रसोई गैस की कीमत में 19 रुपये की वृद्धि की गयी है। जिसके बाद अब सिलेंडर की कीमत 722 रुपये हो गयी है।

प्याज की माला पहन नामांकन के लिए पहुंचे नेता जी, लूटने से बचाने एसपी ने तैनात किये दो सिपाही

घरेलु सिलेंडरों के अलावा कामर्शियल सिलेंडरों के दामों में भी 16 रुपये की वृद्धि की गयी है। पहले ही महंगाई से जूझ रहे लोग अब रसोई गैस के दामों में हुई वृद्धि से बहुत ही परेशान हैं।

आपको बता दें कि प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आलम यह है कि बाजार में प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गयी है।

Home / Raipur / प्याज के बाद LPG रसोई गैस भी बिगाड़ेगा किचन का बजट, 19 रुपया हुआ महंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो