1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manu Bhaker शामिल हुई रायपुर में आयोजित 27th All India Forest Sports Meet में, खिलाडिय़ों से शेयर की अपने अनुभव…

27th All India Forest Sports Meet: पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने रायपुर पहुंचीं।

2 min read
Google source verification
manu bhakar

27वें अखिल भारतीय वन खेल महोत्सव का रविवार को रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता महिला निशानेबाज मनु भाकर भी रायपुर आई हुई थीं।

manu bhakar

पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने रायपुर पहुंचीं।

manu bhakar

ओलंपिक जैसे वैश्विक टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाडिय़ों के पदक से चूकने पर कहा कि बड़े टूर्नामेंटों भारतीय खिलाड़ी मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव में रहते हैं और उनमें कहीं न कहीं कॉन्फिडेंस की कमी रहती है।

manu bhakar

मनु भाकर ने कहा कि वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाडिय़ों को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करना पड़ेगा। कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए खिलाडिय़ों के साथ कोच के साथ साइकोलॉजिस्ट को भी जोडऩा चाहिए।

manu bhakar

मनु ने कहा कि जो हार मान लेता है, वो खिलाड़ी नहीं होता। हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। मनु ने इंडिविजुअल और मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।