31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन अलर्ट: अगले 7 दिनों तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कुछ का बदला समय

इसके अलावा रेलवे ने कई लोकल व मेमू ट्रेनों के समय सारणी में भी बदलाव किया है।

2 min read
Google source verification
Indian train

ट्रेन अलर्ट: अगले 7 दिनों तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कुछ का बदला समय

रायपुर. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अलर्ट हो जाए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अहमदाबा और हवड़ा से आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है। जिसके चलते यात्रियों को करीब एक सप्ताह तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा रेलवे ने कई लोकल व मेमू ट्रेनों के समय सारणी में भी बदलाव किया है।

Read Also: पेट्रोल-डीजल के बाद अब इन चीजों के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए ये नई कीमत

पूर्व तट रेल डिवीजन के मुताबिक पुरी रेलवे स्टेशन में अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हुआ है। इससे सबसे अधिक गाडिय़ां अहमदाबाद और हावड़ा तरफ से आने वाली प्रभावित होंगी। इसका असर सात दिन तक रहेगा। पुरी यार्ड में शुक्रवार से अपग्रेडेशन और नॉन इंटर लॉकिंग कार्य शुरू होकर 20 सितंबर तक तथा दूसरे चरण में 21 से 24 सितंबर तक चलेगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कई गाडिय़ों को रद्द किया जा रहा है।

ये ट्रेनें हुई प्रभावित
रेलवे के अनुसार 14 एवं 21 सितंबर को अहमदाबाद से छूटने वाली 18406 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी,जबकि 19 सितंबर को यह गाड़ी पुरी से अहमदाबाद के लिए नहीं चलेगी। इसी तरह 14 एवं 21 सितंबर को गांधीधाम से छूटने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस एवं 17 एवं 24 सितंबर को पुरी से छूटने वाली 12994 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 सितंबर को गांधीधाम से छूटने वाली 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 15 एवं 22 सितंबर को पुरी से छूटने वाली 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 सितंबर को कुर्ला से छूटने वाली 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस एवं 18 सितंबर को पुरी से छूटने वाली 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गेवरा रोड-रायपुर मेमू का समय बदला
गेवरारोड से रायपुर आने वाली मेमू ट्रेन 15 सितंबर से पांच मिनट पहले छूटेगी। रेलवे ने संशोधित समय सारिणी जारी करते हुए गेवरारोड से 5.50 बजे के बजाए 5.55 बजे रवाना होगी तथा रायपुर से पुरानी टाइम टेबल पर ही 18.20 बजे छूटेगी

Read Also: इस शहर के लोग पी रहे गंदा पानी, अगर आपको नहीं पता है ये बात तो पढ़ें खबर