scriptट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, आज मुंबई-हावड़ा की आधा दर्जन एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द | Many train cancel today including Mumbai hawrah express | Patrika News
रायपुर

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, आज मुंबई-हावड़ा की आधा दर्जन एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द

दक्षिण-पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार खडग़पुर में आदिवासी समाज के रेल रोको आंदोलन की वजह से कई गाडि़यां रद्द कर दी गई

रायपुरSep 26, 2018 / 01:31 pm

Deepak Sahu

chhattisgarh railway

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, आज मुंबई-हावड़ा की आधा दर्जन एक्सप्रेस गाडि़यां रद्द

रायपुर. आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ओर आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। तो कुछ ट्रेनों का समय बदल गया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार खडग़पुर में आदिवासी समाज के रेल रोको आंदोलन की वजह से कई गाडि़यां रद्द कर दी गई तो कई ट्रेनों का रूट और समय बदला गया।
READ MORE : रेलवे बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए आज से दौड़ेगी ये स्पेशल गाड़ी, जानिए अभी

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा एवं खडग़पुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों पर पड़ रहा है। हावड़ा-मुंबई से आने-जाने वाली गाडि़यां रद्द करने की सूची रेलवे ने जारी की है। मंगलवार को मुंबई से रवाना होने वाली दुरंतों एक्सप्रेस नहीं चली।
उल्लेखनीय है कि भारत जकात मांझी परगना महल की ओर से नौ सुत्रीय मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन जारी किया है। आज मंगलवार को हावड़ा से आने वाली दूरंतो समेत अन्य पांच एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। दूसरी ओर कई ट्रेनें १० घंटे की देरी से चलेंगी। रेलवे के इस बदलाव ने लेने यात्रियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
READ MORE : रेलवे ने बदला टाइम-टेबल, अब मेमू दौड़ेगी पहले से ज्यादा फास्ट और समय से पहले

रेलवे के अनुसार 26 सितंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावडा मेल एक्सप्रेस, मुंबई से रवाना होने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कुर्ला से रवाना होने वाली 12151 कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस और पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। जबकि इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रदेश के यात्री सफर करते हैं।
READ MORE : इस तारीख से रद्द रहेंगी ये आधा दर्जन ट्रेनें, लोकल भी नहीं चलेंगी

ये ट्रेनें होंगी लेट
इसके अलावा 20821 पूणे-सांतरागाछी दो घंटे, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट, 18508 हीराकुंड-एक्सप्रेस छह घंटे, 12767 नांदेड-सांतरागाछी तीन घंटे, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से चलेगी ।

Hindi News/ Raipur / ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, आज मुंबई-हावड़ा की आधा दर्जन एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो