26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत बोले – छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को सत्ता की चाबी समझा गया

पत्थलगड़ी मामले में आदिवासियों की नाराजगी को लेकर कहा है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बीजेपी की रमन सरकार से नाराज नहीं हैं

2 min read
Google source verification
Cg news

केन्द्रीय राज्य मंत्री भगत बोले - छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को सत्ता की चाबी समझा गया

रायपुर. केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत वनवासी कल्याण आश्रम की राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने आज सुबह रायपुर पहुंचे। जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री और झारखंड के लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद सुदर्शन भगत ने रायपुर पहुंचने के बाद पत्थलगड़ी को लेकर सकारात्मक बयान दिया है। उन्होंने पत्थलगड़ी मामले में आदिवासियों की नाराजगी को लेकर कहा है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बीजेपी की रमन सरकार से नाराज नहीं हैं। आदिवासियों को पता है कि राज्य सरकार उनके लिए बेहतर काम कर रही है और उन्हें योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

Read More News: संघ प्रमुख मोहन भागवत ट्रेन से पहुंचे रायपुर, BJP को संकट से निकालने आदिवासियों से करेंगे चर्चा

पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को हमेशा से सत्ता की चाबी समझा गया है। इसी तर्ज पर बीजेपी बीते तीन बार से सत्ताशीन रही है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनावी साल में आदिवासियों ने पत्थलगड़ी कर सरकार के प्रति नाराजगी जताई हैं। ऐसे में बीजेपी का गणित उन 29 आदिवासियों की सीट पर फेल होता मंडरा रहा है। जिस पर वे जीत का गुणा-भाग करने में जुटे हैं। आदिवासी बाहुल्य राज्य में अगर आदिवासी वर्ग सरकार से नाराज होकर पत्थलगड़ी करने लगे तो सत्ता के गलियारों में हलचल मचना तय है।

आपको बता दें कि राजधानी के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में भारत की जनजातियों की अस्मिता एवं अस्तित्व विषय पर दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। इस चिंतन शिविर में शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत सुबह से ही शिवराथ एक्सप्रेस से राजधानी पहुंचे। भागवत राजधानी पहुंचने के बाद सीधे निमोरा रवाना हो गए, जहां संगोष्ठी में शामिल होंगे। इधर जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। मीडिया से बात करने के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए। इस कार्यक्रम में झारखंड के लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद सुदर्शन भगत भी रायपुर पहुंचे हुए है।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग