Mother Teresa Birth Anniversary : मदर टेरेसा कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था..
रायपुर। Mother Teresa Birth Anniversary : मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था। मदर टेरेसा कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था। 1929 में मदर टेरेसा पहली बार भारत आईं।
मदर टेरेसा के इन संदेशों से मिल सकती है सीख
- जो लोग चेहरे से खूबसूरत होते हैं वो लोग हमेशा अच्छे नहीं होते है और जो लोग अच्छे होते हैं वो हमेशा खूबसूरत होते हैं।
- आप जहां भी जाएं वहां पर बस प्यार फैलाइए और जो भी आपके पास आए तो कोशिश करिएगा कि वह खुश होकर लौटे।
- वह जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जीया जाता है, वह जीवन नहीं हो सकता है।
- प्रेम एक ऐसा फल है जो हर ऋतु में होता है और हर इंसान की पहुंच में होता है।
- अगर आप सैंकड़ों लोगों को भोजन नहीं करा सकते हैं तो कम से कम एक इंसान को तो भोजन करा दीजिए।
- आपने किसी को कितना दिया है यह महत्त्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्त्वपूर्ण यह है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया है।
- प्रेम और दया ये दोनों शब्द छोटे जरूर हो सकते है लेकिन वास्तव में इनकी गूंज की कोई सीमा नहीं होती है।
- प्रेम करना चाहते हैं तो सीखना होगा कि माफ कैसे करना है।
- कल तो चला गया, आने वाला कल अभी आया नहीं है और आपके पास केवल आज है इसलिए कुछ नई शुरुआत करें।