18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NASA के साथ बिजनेस करने के लिए युवक ने बनाया ऐसा प्लान, शेयर होल्डर को 75 अरब रुपए देने का किया वादा फिर…

नासा को सेटेलाइट का रेडिएशन बढ़ाने वाला अद्भुत सिक्का बेचकर करोड़ों रुपए कमाने का झांसा देकर दर्जन भर से अधिक लोगों से लाखों रुपए की हुई ठगी।

2 min read
Google source verification
NASA के साथ बिजनेस करने के लिए युवक ने बनाया ऐसा प्लान, शेयर होल्डर को 75 अरब रुपए देने का किया वादा फिर...

NASA के साथ बिजनेस करने के लिए युवक ने बनाया ऐसा प्लान, शेयर होल्डर को 75 अरब रुपए देने का किया वादा फिर...

रायपुर । छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) को सेटेलाइट का रेडिएशन बढ़ाने वाला अद्भुत सिक्का बेचकर करोड़ों रुपए कमाने का झांसा देकर दर्जन भर से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है । पीडि़तों की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक लोमस सोनी, राजेंद्र सलाम, चंद्रिका प्रसाद सोनबरसा व अन्य ने मिलकर फ्लैक्स इंफो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया। इसके बाद ग्रामीण इलाके में लोगों से मिलने लगे। इस दौरान लोगों को बताते थे कि उनके पास तांबे का अद्भुत सिक्का है। इस सिक्के में रेडिएशन ज्यादा होता है और यह सेटेलाइट में लगाने का काम आता है। इस सिक्के को नासा में बेचा जाएगा। इससे 75 अरब रुपए मिलेंगे। आप लोग इसका शेयर होल्डर बन जाओ। 75 करोड़ रुपए मिलने पर उसका कुछ हिस्सा सबको मिलेगा। यह सुनकर मंदिरहसौद का लोकेश कुमार साहू उनके झांसे में आ गया।

उसने शेयर होल्डर बनने के लिए चंद्रिका प्रसाद सोनबरसा को 12 हजार रुपए दिया। इसके बाद और कुछ कार्य बताकर कभी 5 हजार, तो कभी 7 हजार रुपए ले जाता था। इस तरह उससे 54 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद लोकेश को भरोसा दिलाने के लिए चेक दे दिया, लेकिन कहा कि चेक अभी मत लगाना। सिक्का बिकने के बाद पैसा मिलने पर चेक लगाना। इसके कुछ दिन बाद चंद्रिका लोमस सोनी को लेकर पहुंचा। और बताया कि लोमस को पैसा दिया हूं। आगे का काम यह करेंगे।

इसके बाद लोमस ने बताया कि अद्भुत सिक्का राजेंद्र सलाम के पास है। यह अरबों रुपए में बिकेगा। नासा से डिलिंग हो गई है। उसकी प्रक्रिया के लिए कुछ और पैसे चाहिए। इस तरह राजेंद्र ने लोकेश से ढाई लाख रुपए ले लिया। इसके बाद उसी कंपनी से जुड़ा प्रवीण शुक्ला ने लोकेश से संपर्क किया और सौदा होने के बाद उस राशि को बांटने के लिए आईडी की आवश्यकता बताकर और पैसे मांगे। इस तरह आरोपियों ने अलग-अलग काम बताकर कुल 9 लाख 50 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद लोकेश ने चेक बैंक में लगाया, तो सभी बाउंस हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोमस, राजेंद्र सलाम, चंद्रिका, प्रवीण और अश्वनी नेताम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

कई लोगों से ठगी
मंदिरहसौद थाने के एएसआई इंद्रबहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कांकेर, धमतरी, रायपुर सहित आसपास के कई जिलों में लोगों को इसी तरह ठगा है। किसी को अद्भुत सिक्का दिखाया नहीं है। केवल नासा से सौदा होने और उसके एवज में अरबों रुपए मिलने का झांसा दिया था। उसके झांसे में आने वालों में ठाकुरराम पटेल, चित्रसेन साहू, केतन सांकला, लेखराम साहू, जगदीश साहू, अशोक कुमार शर्मा, ईश्वर दयाल साहू, ईश्वर लाल सोनी, हीरासिंह ठाकुर, सोमनाथ देवांगन आदि शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने लोमस और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.