
लाल आतंक को जड़ से खत्म करने बस्तर फाइटर्स के लिए 2800 युवाओं की होगी भर्ती
रायपुर. बस्तर में लाल आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए अब यहां बस्तर फाइटर्स (टाइगर) तैयार किए जाएंगे। इसमें केवल बस्तर संभाग में आने वाले 7 जिलों के 2800 युवाओं को भर्ती किया जाएगा। यानी हर जिले में 400 युवा भर्ती होंगे। स्थानीय युवाओं को भर्ती करने से नक्सलवाद के खात्मे के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
राज्य सरकार से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद गृहविभाग के उपसचिव मुकुन्द गजभिये ने भर्ती से संबंधित आदेश जारी किया गया है। बताया जाता राज्य पुलिस द्वारा भर्ती नियमों के साथ ही सेटअप भी तैयार कर लिया गया है। जल्दी ही इसके लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। बता दें कि 26 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर फाइटर्स का गठन करने की घोषणा कर 2021-22 के मुख्य बजट में राशि भी स्वीकृत की गई थी।
अभी नक्सल मोर्चे पर 65000 जवान तैनात
छत्तीसगढ़ में इस समय नक्सल मोर्चे पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल के 65000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा सीआरपीएफ की 32 हजार, आईटीबीपी और बीएसएफ के 8-8 हजार और राज्य पुलिस के करीब 20000 जवानों को तैनात किया गया है।
इन पदों पर होगी भर्ती
7 उपपुलिस अधीक्षक
35 निरीक्षक
56 उपनिरीक्षक
77 सहायक उपनिरीक्षक
525 प्रधान आरक्षक
2100 आरक्षक
Published on:
31 Jul 2021 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
