
ब्लॉक पर ब्लॉक से ट्रेनें बेपटरी
रायपुर।Raipur Railway : ब्लॉक पर ब्लॉक से ट्रेनें बेपटरी हैं। इसी बीच हर साल की तरह रेलवे ने नई टाइम टेबल जारी करने की प्रक्रिया पूरी की है, जो 1 अक्टूबर से लागू की गई है। इसके अनुसार अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेनों के आने-जाने के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। कुल मिलाकर बिलासपुर रेलवे जोन के स्टेशन स्तर पर ट्रेनें 5 से 10 मिनट फास्ट होने का दावा नए टाइम टेबल म्रें किया जा रहा है।
रेलवे साल में एक बार 1 अक्टूबर से ट्रेनों के परिचालन समय में थोड़ा बदलाव करता है। लेकिन पिछले कई महीनों से न तो पूरी ट्रेनें ब्लॉक की वजह से चल पा रही हैं और न ही रेलवे द्वारा निर्धारित समय पर चल रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब 4 से 5 घंटा विलंब से आना-जाना न करती हैं। ट्रेन कैंसिलेशन और समय पर नहीं चलने के कारण हजारों रेल यात्री हर दिन परेशान हो रहा है। ऐसे में नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें चलेंगी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। रेलवे चारों दिशाओं में पटरी और सेक्शन सुधार के साथ ही दूसरी, तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम कर रहा है। अफसरों के अनुसार रेल विकास के ये काम 2024 तक चलेगा। इसलिए कई बार ट्रेनें रद्द होंगी।
बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली 229 ट्रेनों की सूची जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 229 ट्रेनों की सूची नई रेलवे समय-सारणी के अनुसार जारी की गई है। अप एवं डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों के समय में कुछ स्टेशनों में 1 अक्टूबर से बदलाव तो कई स्टेशनों में समय यथावत रखा है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा जैसे स्टेशनों में आने-जाने वाली ट्रेनों के समय में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
Published on:
12 Oct 2023 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
