scriptडेरा जमाए बैठे बादलों ने बढ़ाई उमस, लोगों को राहत की बारिश का इंतजार | No rain since 8 days in raipur | Patrika News
रायपुर

डेरा जमाए बैठे बादलों ने बढ़ाई उमस, लोगों को राहत की बारिश का इंतजार

पिछले आठ दिनों से रोज आसमानों में बादलों का डेरा लगा है, लेकिन बरस नही रहे हैं

रायपुरAug 01, 2018 / 02:45 pm

Deepak Sahu

baarish

डेरा जमाए बैठे बादलों ने बढ़ाई उमस, लोगों को राहत की बारिश का इंतजार

रायपुर. रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले आठ दिनों से रोज आसमानों में बादलों का डेरा लगा है, लेकिन बरस नही रहे हैं। जिसके कारण उमस से लोग परेशान है। इतना ही नही बारिश के अचानक बंद हो जाने से खेत भी सूखने लगे हैं जिससे धान की रोपाई बंद होने का डर किसानों को सता रहा है। लगातार मौसम विभाग द्वारा बारिश के होने की अटकलें भी लगाई जा रही है पर यह सारे अनुमान भी गलत साबित हो रहे हैं।

Hindi News/ Raipur / डेरा जमाए बैठे बादलों ने बढ़ाई उमस, लोगों को राहत की बारिश का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो