scriptकोरोना जांच का डॉटा ICMR पोर्टल पर समय पर दर्ज नहीं करने वाले सात लैबों को नोटिस | Notice to seven labs for not file Corona test data on ICMR portal | Patrika News
रायपुर

कोरोना जांच का डॉटा ICMR पोर्टल पर समय पर दर्ज नहीं करने वाले सात लैबों को नोटिस

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के बाद समय-सीमा में आई.सी.एम.आर. पोर्टल पर जानकारी दर्ज नहीं करने वाले सात लैबों को नोटिस जारी किया है।

रायपुरApr 21, 2021 / 06:21 pm

Ashish Gupta

96 corona positives from Jaipur district

96 corona positives from Jaipur district

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच CM का बड़ा फैसला, 18 से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क लगेगा वैक्सीन

विभाग ने इन लैबों के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण पेश करने कहा है। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ पब्लिक एक्ट, 1949 तथा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिजीज COVID-19 रेगुलेशन, 2020 के अंतर्गत अनुमति रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर के मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, पैथकाइंड डायग्नोस्टिक, एसआरएल लैब, लाइफवर्थ डायग्नोस्टिक, एएम पैथलैब, रिवारा लैब और भिलाई के श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के सुनामी में टूटे रिकॉर्ड, छत्तीसगढ़ में पहली बार 24 घंटे में 181 लोगों की मौत

विभाग ने इन लैबों को जारी नोटिस में कहा है कि कोविड-19 सैंपल की जांच के 48 घंटों के बाद भी ICMR पोर्टल में डॉटा एंट्री नहीं की जा रही है। इसके कारण समय पर मरीजों की कॉन्टेक्ट-ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है, जिससे समुदाय में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। जानकारी उपलब्ध नहीं होने से अस्पताल में भर्ती एवं उपचार प्रक्रिया सुचारु रूप से नहीं हो पाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो