
flight
रायपुर. रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Swami Vivekananda International Airport) से देश की राजधानी दिल्ली (Raipur to Delhi Flight) के लिए फ्लाइट बढ़कर 6 हो चुकी है। दिवाली और त्यौहारी सीजन के पहले मेट्रो के साथ अन्य शहरों के लिए फ्लाइट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक माना एयरपोर्ट से प्रति दिन उड़ानें 40 से पार हो चुकी है, वहीं यात्रियों की संख्या भी 4000 से 5000 के बीच आ चुकी है।
दो दिन पहले विस्तारा ने कोलकाता के लिए और इंडिगो ने चेन्नई के लिए नई फ्लाइट शुरू की है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्तमान में 80 फीसदी यात्री ही सफर कर रहे हैं। राजधानी के ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों के मुताबिक माना एयरपोर्ट से रात 8 बजे के बाद मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलनी चाहिए। वर्तमान में मुंबई के लिए रात को एक भी फ्लाइट नहीं है।
छोटे-बड़े सभी शहरों के लिए फ्लाइट
माना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 6 उड़ानों के साथ ही मुंबई के लिए 3, बंगलुरू के लिए 2, कोलकाता के लिए 3, हैदराबाद के लिए तीन, प्रयागराज-लखनऊ के लिए एक-एक फ्लाइट, जगदलपुर के लिए एक फ्लाइट, इंदौर के लिए 2, पुणे के लिए 1 सहित अहमदाबाद के लिए 1 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। एयर ट्रैवल एजेंसी के संचालक हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिवाली के पहले प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। रायपुर से अब हर हफ्ते फ्लाइट की संख्या 295 पार कर चुकी है।
लंबे समय बाद चेन्नई के लिए शुरू
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना से चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट की शुरूआत कर दी गई है। कोविड-19 के दौर में मार्च 2021 से यह फ्लाइट बंद थी। अब माना एयरपोर्ट से सभी मेट्रो शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। इससे पहले चेन्नई जाने के लिए हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई का सहारा लेना पड़ रहा था। चेन्नई के लिए फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मिलेगी। कोलकाता के लिए विस्तार की नई फ्लाइट सुबह 7.50 बजे माना एयरपोर्ट से टेकऑफ होगी, जो कि सुबह 9.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
रायपुर से वर्तमान किराया
शहर- किराया
दिल्ली-5400- 5500
मुंबई-5100-5300
चेन्नई-6000-6400
कोलकाता-6000-7100
Published on:
03 Oct 2021 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
