
रायपुर के इन इलाकों में फैला डेंगू का खौफ, अस्पतालों में 5 बेड आरक्षित करने मिले निर्देश
रायपुर .डेंगू का प्रकोप दुर्ग-भिलाई के बाद अब रायपुर में भी देखने को मिल रहा है। स्थिति गंभीर होने के बाद से अब तक जिले से 6 मरीजों को पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जनवरी से लेकर अबतक 31 मरीजों की जांच रिपोर्ट में डेंगू होने की पुष्टि की गई है। शनिवार को राजधानी की गलियों में आला अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, नगरीयय प्रशासन विशेष सचिव निरंजन दास, निगम आयुक्त रजत बंसल ने डीडीयू नगर, रामनगर, भरत नगर की झुग्गी-बस्तियों का दौरा किया।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को जागरुक करने का प्रयास किया गया। साथ ही सचिव की आेर से सीएमएचओ को विभिन्न जगहों में पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स की सहायता से जागरूकता फैलाने निर्देशित किया। जिला मलेरिया विभाग की ओर से 125 घरों का निरीक्षण किया गया, साथ ही 190 कूलर, 136 टंकी व कंटेनर खाली कराने के साथ 225 लोगों को पंपलेट के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास किया गया।
निजी अस्पतालों को निर्देश : इधर राजधानी में भी डेंगू की दस्तक को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. एस. शांडिल्य ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सभी जिला अस्पतालों में पांच-पांच बिस्तर डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निजी अस्पतालों को भी जांच के लिए आ रहे संभावित मरीजों के दो सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे में एलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत छुट्टी के दौरान भी सभी जांच केंद्रों को खुला रखने के साथ ही सीएचसी, जिला अस्पतालों और अन्य शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में भी आरडी किट वितरित की जा रही है। वहीं सचिव निहारिका की आेर से प्रभावित क्षेत्रों में एंटोमोलॉजिकल जांच (कीट विज्ञान) के आदेश जारी किए हैं।
अस्पतालों में नहीं मरीज
आमानाका, डीडीयू नगर, बीरगांव, हीरापुर, दलदल सिवनी
आंकड़े बताते हैं, निजी व शासकीय अस्पतालों वर्तमान में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। रायपुर जिले से ६ मरीजों के ग्रसित होने की पुष्टि की जा रही है। साथ ही विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी के साथ किसी भी मरीज के अस्पताल में भर्ती नहीं होने का दावा किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों के अनुसार सभी मरीज घर से ही दवाओं के सेवन के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
पानी भरे बर्तन, कूलर व टंकियों को खाली करें, पूरी बांह के कपड़े पहने मच्छरों से बचने का हरसंभव प्रयास करें, स्वच्छता का ध्यान खान-पान व परिवेश दोनों में रखें, आशंका होने पर शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में कराएं जांच पुष्टि होने पर आंबेडकर में वायरोलॉजी जांच के लिए जाएं
नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव निरंजन दास ने कहा कि सभी नगरीय निकायों को साफ-सफाई के साथ-साथ एंटी लार्वा सहित रोकथाम के हर संभव उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पीलिया प्रभावित इलाकों में और भी ज्यादा एहतियात बरतने का आदेश जारी किया गया है।
Published on:
12 Aug 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
