
Aadhaar Card News
आधार कार्ड एक प्रमुख पहचान पत्र होने के साथ ही जरुरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है। आधार कार्ड अब हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक खाता खुलवाना हो, बच्चे का एडमिशन कराना हो, राशन कार्ड बनवाना हो या प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की बात हो, अब हर जगह आधार एक उपयोगी दस्तावेज हो गया है।
आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार, नवजात बच्चे का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। दूसरी अहम बात यदि अभिभावक ने अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाया है तो उसमें दो बार 5 साल और 15 साल की उम्र में कुछ जरूरी बदलाव करवाने पड़ते है। यह बदलाव बच्चों का बॉयोमीट्रिक अपडेशन कहलाता है, यह अनिवार्य है। आप किसी भी आधार केंद्र पर जाकर आधार में बॉयोमीट्रिक डिटेल अपडेट करवा सकते हैं। ध्यान रहे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार बच्चे के आधार में बॉयोमीट्रिक डिटेल अपडेट कराना पूरी तरह फ्री है। यानी इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।यूआईडीएआई के अनुसार बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्पिटल की ओर से जारी डिस्चार्ज कार्ड/पर्ची के जरिए किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर माता-पिता अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
Updated on:
06 Mar 2022 12:46 am
Published on:
08 Jul 2021 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
