29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सुपोषण निधि में पैसा जमा कर आम लोग भी बन सकते है अभियान का हिस्सा

पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में लोग आर्थिक मदद कर सके इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण निधि खाता खोला गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री सुपोषण निधि में पैसा जमा कर  आम लोग भी बन सकते है अभियान का हिस्सा

मुख्यमंत्री सुपोषण निधि में पैसा जमा कर आम लोग भी बन सकते है अभियान का हिस्सा

रायपुर। रायपुर जिले में जनसहयोग से लक्ष्य सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है और जनसहयोग से ही ६५ लाख से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। इस राशि से रायपुर नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों और उनकी मां को भोजन कराया जा रहा है। इसी तरह पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में लोग आर्थिक मदद कर सके इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण निधि खाता खोला गया है। खाताधारक का नाम-मुख्यमंत्री सुपोषण निधि है। इसका भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच इन्द्रावती भवन नवा रायपुर में खाता क्रमांक 38934322482 और आईएफएससी कोड -एसबीआईएन0018097 है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सहयोग देना चाहते हैं वे इस खाता में राशि जमा कर सकते हैं। जनभागीदारी को बढ़ाने या आर्थिक सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण निधि का संचालन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों का कुपोषण और 15 से 49 आयु वर्ग की महिलाओं में एनीमिया को आगामी 3 वर्षों में जड़ से समाप्त करने हेतु गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2019 से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में जन सहयोग से ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ प्रारंभ किया गया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग