
जिसने 50 करोड़ से ज्यादा ठगे, उसके खाते में 1 रुपया भी नहीं, आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार
राजस्थान का साधारण सा दिखने वाला राकेश भभूतमल जैन मुंबई जाने के बाद थोड़ा शातिर हो गया और रायपुर आकर तो शातिर ठग बन गया। उसने शहर के बड़े कारोबारियों और डॉक्टरों से 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की। जब पकड़ा गया, तो उसकी जेब और बैंक खाते में पुलिस को एक रुपए भी नहीं मिला है। पिछले तीन दिन से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके बैंक खातों की जांच कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक एक रुपए भी उसके पास नहीं मिला है। इससे उन कारोबारियों व डॉक्टरों की उम्मीदों में पानी फिरता दिख रहा है, जिन्होंने रकम वापस होने की उम्मीद में थाने में भभूतमल के खिलाफ एफआईआर कराई थी। उल्लेखनीय है कि शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफे का झांसा देकर शहर के डॉक्टर, कारोबारी और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है।
यह भी पढ़ें: महादेव ऐप की दिल्ली ब्रांच का पर्दाफाश: 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन, आरोपियों से 31 मोबाइल व 6 लैपटॉप बरामद
पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाने में स्क्रैप कारोबारी विकास बंग से खुद को सीए बताने वाले राकेश भभूतमल जैन ने कारोबार के नाम पर करीब 1 करोड़ रुपए ठगे थे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। विकास के अलावा आरोपी ने अन्य 10 से अधिक कारोबारियों से भी करोड़ों की ठगी की थी। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इसी दौरान मौदहापारा थाने में एक महिला डॉक्टर ने 92 लाख रुपए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगने की शिकायत की। इसके बाद राकेश भभूतमल रायपुर से परिवार सहित फरार हो गया था। दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मुंबई से उसे गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पर्यटन को बढ़ावा देने सातधार में बनाया जाएगा व्यू पॉइंट, सुविधाओं में होगा विस्तार
कोतवाली में ही 10 से ज्यादा शिकायतें
कोतवाली थाने में ही 10 से ज्यादा कारोबारियों की शिकायतें हैं। किसी से 50 लाख तो किसी से 5 करोड़ शेयर में निवेश या कारोबार के नाम पर आरोपी ने लिए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग कारोबारियों से आरोपी ने करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगे हैं। दो दिन से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन वह कुछ नहीं बता रहा है कि आखिर ठगी की इतनी बड़ी राशि का उसने क्या किया? पुलिस उससे एक रुपए भी बरामद नहीं कर पाई है।
Published on:
19 Nov 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
