
ब्राउन पेपर लिफाफे में देना होगा दवाई
रायपुर। CG News : सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अब निकाय स्तर पर सख्ती बरती जाएगी। खासतौर से मेडिकल दुकानों में ग्राहकों को दी जाने वाली दवाइयां अब प्लास्टिक के बजाय ब्राउन पेपर के बने लिफाफा में देना होगा। इसके लिए नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों को अभियान चलाकर पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों को जारी किया है।
जारी निर्देश में एकल प्लास्टिक के विलोपन को लेकर गठित टॉस्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णयों में बारे में अवगत कराया गया है। बैठक में पांच एजेंडों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है। बैठक इस साल जुलाई में हुई थी। बैठक में बताया गया कि सभी नगरीय निकायों द्वारा करीब 20 हजार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई है। इसके अलावा टीम द्वारा संबंधित लोगों से 49.15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
Published on:
26 Nov 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
