scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें….18 एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें 30 मई तक रद्द | Please note...22 trains including 18 express canceled till 30th May | Patrika News
रायपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें….18 एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें 30 मई तक रद्द

18 एक्सप्रेस और 4 पैंसेजर ट्रेनें 24 अप्रैल से 30 मई के बीच रद्द होगी। इससे रायपुर, बिलासपुर के साथ ही अनेक शहरों के हजारों लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान रेल यातायात पूरी तरह से चरमरा जाएगा। क्योंकि पीक यात्री सीजन चल रहा है। पिछले दो महीने से ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। वेटिंग 100 के करीब चल रही है। इतनी संख्या में ट्रेन कैंसिलेशन से करीब 36 हजार से अधिक यात्रियों का कंफर्म रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो जाएगा।

रायपुरApr 23, 2022 / 09:36 pm

Dhal Singh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें....18 एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें 30 मई तक रद्द

यात्रीगण कृपया ध्यान दें….18 एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें 30 मई तक रद्द

रायपुर. रेलवे का यही सबसे बड़ा पीक यात्री सीजन है, जब यात्रियों की आवाजाही डेढ़ गुना तक बढ़ जाती है। ऐसे समय में थोक में यात्री ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं, जब स्कूल, कॉलेजों में छुटृटी और सबसे अधिक शादी-विवाह का सीजन है। इसलिए लोग तीन से चार माह पहले से अपना रिजर्वेशन करा लेते हैं, ताकि कंफर्म बर्थ मिल जाए। क्योंकि रेल के पीक यात्री सीजन में किसी दूसरी ट्रेन में टिकट मिलेगा नहीं। पहले से ही सभी ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। कई ट्रेनें नो रूम के कगार पर पहुंच चुकी हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के मुख्य रेल परिचालन अधिकारी के अनुसार 30 मई तक 22 ट्रेनें कैंसिल कर जोन के तीनों रेल मंडलों रायपुर, बिलासपुर और नागपुर में रेलवे सेक्शनों में अपग्रेडेशन का काम चलेगा। इसलिए इतनी संख्या में यात्री ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं।
जानिए आपकी कौन-सी ट्रेन कैंसिल हो रही

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक महीने तक रद्द : गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी। ये ट्रेन अमृतसर तरफ से भी इतने दिनों तक नहीं चलेगी।
सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस : गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 25, 27, 29 अप्रैल और 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई को रद्द रहेगी।

रायपुर-सिकंदराबाद : गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से 26, 28, 30 अप्रैल और 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
भुवनेश्वर-एलटीटी एक्स. : गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 25 ,28 अप्रैल और 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी।

एलटीटी-भुवनेश्वर : गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी।
पुरी-एलटीटी : गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को रद्द रहेगी।

एलटीटी-पुरी : गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी।
हटिया-एलटीटी : गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी।

एलटीटी-हटिया : गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी।
विशाखापटृटनम- एलटीटी : गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी।

एलटीटी-विशाखापटृटनम : गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी-विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी।
बिलासपुर-भगत की कोठी : गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी।

भगत की कोठी-बिलासपुर : गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
बिलासपुर-बीकानेर : गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी।

बीकानेर-बिलासपुर : गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
विशाखापटृटनम- नईदिल्ली : गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी।

नईदिल्ली-विशाखापटृटनम : गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनें एक माह तक रद्द

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें एक महीने तक नहीं चलेगी। जबकि इन ट्रेनों में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं। रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच पहले से ही 10 से 30 अप्रैल तक 4 मेमू ट्रेनें रद्द चल रही हैं।
गोंदिया-झारसुगुड़ा : गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।

झारसुगुड़ा-गोंदिया : गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ : गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी

डोंगरगढ़-रायपुर : गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
बिलासपुर-गेवरारोड : गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी।

चार महीना पहले से करा लिए थे रिजर्वेशन

घर-परिवार में कार्यक्रम तय होने पर तीन से चार महीना पहले से ट्रेनों में लोग रिजर्वेशन करा लेते हैं, क्योंकि फिर कन्फर्म टिकट मिलता ही नहीं है। ये सुविधा भी रेलवे दे रखा है। ऐसे समय में 22 ट्रेनें कैंसिल कर दिए जाने से हजारों यात्रियों का कन्फर्म टिकट कैंसिल हो जाएगा। ई-टिकट का पैसा खुद-ब-खुद यात्रियों के बैंक अकाउंट में रिफंड होता है, परंतु रेलवे के काउंटर रिजर्वेशन टिकट को कैंसिल कराकर रिफंड लेना होगा। रेलवे पूरा रिफंड करेगा।

Home / Raipur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें….18 एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें 30 मई तक रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो