Porn Star और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के राजधानी आने से पहले ही उनके दौरे पर खतरा मंडराने लगा है।
रायपुर . Porn Star और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के राजधानी रायपुर आने से पहले ही उनके दौरे पर खतरा मंडराने लगा है। निजी संगठन सहित शिवसेना ने सनी लियोन के प्रदेश दौरे का खुलकर विरोध किया। रायपुर के एक एनजीओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पोर्न स्टार सनी लियोन के प्रदेश दौरे का विरोध जताया है।
नव सृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने पोर्न स्टार के रायपुर दौरे का विरोध करते हुए कहा कि पोर्न स्टार सनी लियोन का छत्तीसगढ़ आना सरासर गलत है। राजधानी में इस प्रकार के आयोजन से युवाओं पर गलत असर पड़ेगा, जो कि प्रदेश के लिए किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी 11 नवम्बर को रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन गब्बर इज बैक इवेंट ग्रुप करेगी।
सनी लियोन इससे पहले अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में आ चुकी हैं। दरअसल, इस साल नवरात्रि के दौरान गुजरात के कुछ शहरों में एक कंडोम कंपनी की ओर से पर्व की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स लगाए गए थे। इस होर्डिंग्स में कंडोम कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर सनी लियोन के साथ कंपनी के लोगो और प्ले, लव और नवरात्रि की टैगलाइन को लेकर आपत्ति जताई गई थी। सनी लियोन के इस होर्डिंग्स को लेकर कुछ संगठनों ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को एक पत्र लिखकर विरोध जताया था।
इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की महिला शाखा बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के कंडोम ब्रांड का प्रचार करने वाले विज्ञापन को लेकर विरोध जता चुकी हैं। इस विज्ञापन से महिला शाखा इस कदर नाराज थी कि उन्होंने सरकार से सनी लियोन के इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की थी। साथ ही पार्टी की महिला शाखा ने टेलीविजन पर प्रसारित किये जा रहे अन्य कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के विज्ञापनों पर रोक लगाए जाने की बात कही है।