
कोतबा. प्रेम प्रसंग कर दूसरे बिरादरी की युवती से शादी कर 6 साल तक पत्नी का दर्जा देकर अपने साथ रखने के बाद जब महिला की कोख में पल रहे बच्चे का प्रसव होने का समय पहुंचा तो आरोपी पति ने ही पत्नी की धारदार बसुला से निर्मम हत्या कर अपने घर के पीछे बने शौचालय के गड्ढ़े में ही दफन कर दिया था। मामला कोतबा चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत पीठाआमा गांव की है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका चमेली सिदार उम्र (23) निवासी पीठाआमा से गांव के ही धनेश्वर यादव के द्वारा 6 साल पूर्व प्रेम प्रसंग कर भगा ले गया था, जिसके कारण मृतिका चमेली बाई के दूसरे समाज में जाने के बाद उसे उनके समाज से बहिस्कार कर दिया गया था तब से वह धनेश्वर के साथ रहती थी। इस दौरान जब चमेली बाई के कोख में पल रहे बच्चा का प्रसव का समय आया तो आरोपी पति उसे अपनाने से मना कर दिया। 18 अक्टूबर की रात को उसे घर में ही धारदार बसुला से ताबड़तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतारकर शौचालय के ही गड्ढ़े में दफना दिया।
गांव और परिजनो को डाला भ्रम में
पत्नी की हत्या करने के बाद घटना के दूसरे दिन आरोपी पति धनेश्वर यादव ने गांव में यह खबर फैलाई कि उसकी पत्नी चमेली बाई अपने रिश्तेदार के यहां गिरहुलडीह गांव महेमान नवाजी के लिए गई है। लेकिन जब एक हफ्ते तक वह जब वापस नहीं आई तो लड़की के परिजनों और गांव के लोगों ने भी शंका जाहिर किया।
तब आरोपी पति ने ही 25 अक्टूबर को अपनी गर्भवती पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट कोतबा चौकी में ही दर्ज कराई। लेकिन आरोपी के इस बात से लड़की के परिजन असंतुष्ट थे। उन्हे शंका था कि आरोपी धनेश्वर ने चमेली को कहीं गायब कर दिया है या फिर उसे मारकर फेंक देने का संदेह जन्म ले रहा था।
वहीं लड़की के परिजन भी चमेली के गायब होने से धनेश्वर पर शंका जाहिर करते हुए कोतबा पुलिस को यह सूचना रिपोर्ट दी गई कि धनेश्वर ही चमेली बाई को कहीं गायब किया है। सूचना पर पुलिस ने भी आरोपी धनेश्वर पर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दिया फिर क्या था आरोपी धनेश्वर ने जुर्म कबूला और अपने घर के पीछे बने शौचालय गड्ढ़े में पत्नि को मारकर दफनाने की बात कबूल कर ली।
निकाली गई लाश
बुधवार को घटना स्थल पर पत्थलगांव एसडीओपी मो. तस्लीम आरिफ, तहसीलदार मायानंद चंन्द्रा, बागबहार थाना प्रभारी राजेश मरई, तुमला थाना प्रभारी केपी चौहान, फरसाबहार थाना प्रभारी पीएस गौतम, पत्थलगांव थाना उपनिरीक्षक वंशनारायण शर्मा, हेमंत पाटले सहित भारी संख्या में पुलिस दलबल व डॉक्टर की टीम पहुंची। जिसके बाद इन अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी की निशानदेही पर खुदवाया गया जहां शौचालय के गड्ढ़े से मृतिका चमेली सिदार की लाश सहित उसकी हत्या में प्रयुक्त धारदार बसुला औजार बरामद की गई।
Published on:
02 Nov 2017 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
