27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News : पूर्व विधायकों की बल्ले-बल्ले, हर महीने 58 हजार 300 रुपए पेंशन, भत्ता सालाना 10 लाख करने का प्रस्ताव

Amendment bill in Assembly: विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन संशोधन विधेयक 2023 पुर्नस्थापित किया। इस विधेयक में पूर्व विधायकों की पेंशन 23 हजार 300 रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाने की तैयारी

विधानसभा

Amendment bill in Assembly: विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन संशोधन विधेयक 2023 पुर्नस्थापित किया। इस विधेयक में पूर्व विधायकों की पेंशन 23 हजार 300 रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके बाद पूर्व विधायकों की पेंशन 58 हजार 300 रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। वर्तमान में पूर्व विधायकों को हर महीने 35 हजार रुपए पेंशन मिलती है। हालांकि वरिष्ठता के आधार पर पेंशन में हर साल वृद्धि होते रहती है।

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री चौबे ने कहा, यह जल्द पारित होगा। बता दें कि 2020 से पहले पूर्व विधायकों को 20 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी। इस विधेयक में पूर्व विधायकों को टेलीफोन भत्ता 10 हजार रुपए और अर्दली भत्ता 15 हजार रुपए प्रतिमाह करने का प्रस्ताव रखा गया है।

इससे पहले पूर्व विधायकों को दोनों भत्ता नहीं मिलता था। उन्हें केवल चिकित्सा भत्ता के रूप में 15 हजार रुपए की राशि प्रति माह मिलती थी। संशोधन विधेयक सदन में पारित होने पर सरकार पर 16 करोड़ 96 लाख रुपए का वित्तीय भार आएगा।

यह भी पढ़ें: बीटेक के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे माफ़ करना, यही मेरी डेस्टिनी

2020 के पहले पेंशन के मिलते थे 20 हजार प्रतिमाह
संशोधित विधेयक में पूर्व और वर्तमान विधायकों के रेल और हवाई यात्रा भत्ता (बोर्डिंग सहित) बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस कार्य के लिए वर्तमान विधायकों को अभी 8 लाख रुपए सालाना मिलता है। इसके बढ़ाकर 10 लाख रुपए सालाना करने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार पूर्व विधायकों के लिए यह राशि चार लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए सालाना करने का प्रस्ताव है।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग