
Good news: हैदराबाद के प्रोफेसर ने बनाया कोरोना वायरस का टीका, टेस्टिंग होनी बाकी
रायपुर/दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से लड़ाई के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने कोरोनावायरस से लड़ने का टीका विकसित किया है। जिसकी टेस्टिंग होनी शेष है।
दरअसल, हैदराबाद यूनिवर्सिटी की बायोकेमिस्ट्री विभाग के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की प्रोफेसर डॉक्टर सीमा मिश्रा ने कोरोनावायरस से लड़ने वाला टीका विकसित किया है। उन्होंने सेल एपिटोप्स नामक टीके को तैयार किया है जो नोवल कोरोनोवायरस के सभी संरचनात्मक और गैर-संरचनात्मक प्रोटीनों के खिलाफ लड़ने में सक्षम है।
ये वैक्सीन छोटे कोरोनवायरल पेप्टाइड्स हैं, जो अणुओं की कोशिकाओं द्वारा उपयोग किया जाता है। इन वायरल पेप्टाइड्स को नुकसान पहुंचाने वाली कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता तैयार की जा सके। कम्प्यूटेशनल सॉफ्टवेयर के साथ शक्तिशाली इम्यूनोइंफोर्मेटिक्स का उपयोग करते हुए डॉक्टर सीमा मिश्रा ने इन संभावित एपिटोप्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि पूरी आबादी को इसका टीका लगाया जा सकता है।
हैैदराबाद यूनिवर्सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने महज दस दिनों में इस वैक्सीन को बनाया है। अब सिर्फ इस टीके की टेस्टिंग होनी शेष है। टेस्टिंग के नतीजों के बाद सरकार की हरी झंडी मिलते ही इसे आम आदमी के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो कोरोनावायरस से लड़ने में ये भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
भारत में अब तक 1011 मामले
भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 1011 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत हो गई है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए राहत कोष बनाने की घोषणा कर दी। कोष का नाम रखा, पीएम-केयर्स। उन्होंने ट्विटर पर कोष की जानकारी और उसमें दान देने की प्रक्रिया शेयर करते हुए लोगों से दान देने की अपील की।
कोरोना से भारत में 80 लोग हुए स्वस्थ
आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 1011 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 80 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में 28,000 की मौत
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 28,000 लोगों की मौत हो गई है और 600,000 लोग संक्रमित हुए हैं। इटली में मृतकों की संख्या सर्वाधिक 10,023 हुई। स्पेन में 5812, चीन 3295, ईरान में 2517, फ्रांस 1995, अमेरिका 1937, ब्रिटेन में 1019 लोगों की मौत हो गई।
Published on:
29 Mar 2020 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
