
PRSU Entrance exam : रविवि प्रबंधन ने जारी की सूचना, एडमिशन के लिए केंद्र में जाकर मोबाइल से देना होगा परीक्षा, जानिए डिटेल्स
PRSU Entrance exam : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) ने एमएससी, एमए, बीएएलएलबी, बीपीएड, एमएससी और एमए की प्रवेश परीक्षा के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विवि प्रबंधन के अनुसार परीक्षा 6 पालियों में होगी। यह परीक्षा 26 जुलाई से आयोजित होगी और 28 जुलाई तक चलेगी। आवेदन करने वाले छात्रों को रविवि के निर्धांरित परीक्षा केंद्रों में जाकर मोबाइल से परीक्षा देनी होगी। (cg raipur news) परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को आधे घंटे का समय मिलेगा।
26 जुलाई
प्रथम पाली- एमएससी केमिस्ट्री, इनवायरमेंट साइंस और बॉयोटेक्नोलॉजी।
द्वितीय पाली में- माइक्रोबॉयोलॉजी, मैथमेटिक्स, एमटेक ओप्टो, एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री, एमएससी जियोलॉजी, एमएससी स्टेटिक्स, एमएससी बॉयो साइंस।
27 जुलाई
प्रथम पाली- एमएससी फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एंथ्रोपॉलिजी, बीवॉक और एमपीएड।
द्वितीय पाली- बीएएलएलबी, एलएलएम।
28 जुलाई
प्रथम पाली- एमए छत्तीसगढ़ी, एमए फिलासफी और योग, एमए-एमएसी जियोग्राफी, एमए एनशिएंट इंडियन हिस्ट्री, एमए हिस्ट्री, एमए इकोनॉमिक्स, एमए साइकोलॉजी, एमए रूरल डेवलपमेंट, (CG prsu exam) एमए सोशियोलॉजी, एमए मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए हिंदी, बीलिब और एमलिब।
द्वितीय पाली- बीपीएड, एमएससी आईटी/कंप्यूटर साइंस और एमए इंग्लिश।
Published on:
08 Jul 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
