31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ला रहा है इकोनॉमी एसी कोच, कम किराए में मिलेगी थर्ड एसी जैसी सुविधा

सभी कमर्शियल प्रबंधकों को इकोनॉमी श्रेणी में रिजर्वेशन किराए का चार्ट भेज दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कई ट्रेनों में एक-एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है । रेलवे में इस तरह की नई तकनीक का पहला प्रयोग है।

2 min read
Google source verification
रेलवे ला रहा है इकोनॉमी एसी कोच, कम किराए में मिलेगी थर्ड एसी जैसी सुविधा

रेलवे ला रहा है इकोनॉमी एसी कोच, कम किराए में मिलेगी थर्ड एसी जैसी सुविधा

केपी शुक्ला@रायपुर. रेलवे अब ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच की सुविधा देने जा रहा है। खासियत ये कि इस श्रेणी में यात्रियों को बर्थ ज्यादा और किराया भी सामान्य थर्ड एसी कोच से कम होगा । रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यात्रियों को कम किराए में थर्ड एसी जैसी सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे आगे बढ़ रहा है ।

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में मुहर लगा दी है । सभी कमर्शियल प्रबंधकों को इकोनॉमी श्रेणी में रिजर्वेशन किराए का चार्ट भेज दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कई ट्रेनों में एक-एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है । रेलवे में इस तरह की नई तकनीक का पहला प्रयोग है।

डेली ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू हो सकती है रेलवे मासिक पास की सुविधा

कोच की लंबाई-चौड़ाई और साइड बर्थ में कोई बदलाव नहीं

रेलवे के अनुसार कोच की लंबाई और चौड़ाई तो पुराने कोचों जितना ही है, परन्तु अंदर के स्पेस को कम करके कोच में 11 बर्थ बढ़ाई गई है। साइड बर्थ की लंबाई में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है । जो ट्रेनें चल रही है, उनमें ही एक-एक थर्ड इकोनॉमी कोच लगाकर चलाया जाना है। अफसरों का दावा है कि इकोनॉमी कोच में सामान्य थर्ड एसी कोच जैसा स्पेस नही होगा लेकिन यात्रियों को सफर में कोई असुविधा नहीं होने का दावा किया गया है ।

यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। सुविधा सामान्य थर्ड एसी कोच जैसी मिलेगी लेकिन किराया उससे कम लगेगा । इकोनॉमी श्रेणी की किराया सूची आ गयी है।
-डॉ विपिन वैष्णव, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेलवे

ये भी पढ़ें: त्योहार स्पेशल ट्रेनें: दो बड़े शहरों के बीच 1 सितंबर से हो रही दो ट्रेनों की शुरुआत

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग