
जय भोले गणेश उत्सव समिति कालीबाड़ी चौक

छत्तीसगढ़ युवा गणेश उत्सव समिति संकट मोचन हनुमान मंदिर ब्राह्मणपारा

श्री श्री कंकाली परिवार गणेश उत्सव समिति ब्राह्मणपारा

नवयुवक गणेश उत्सव समिति आजाद चौक

देशभर में अलग-अलग प्रतिमाओं के स्वरूप में बप्पा विराजमान हैं, जिसे देखने लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है।

रायपुर के लाखे नगर में राधा कृष्ण के रूप में गणपति बाप्पा।

बेहद मन मोहने वाले गणपति बाप्पा को लोग दूर दूर से देखने आ रहे है।