27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो महीने में 70 हजार वाहन चालकों ने तोड़े नियम, डेढ़ करोड़ जुर्माना

- चेतावनी के बाद भी नही सुधरने वाले 45 वाहन चालकों को भेजा कोर्ट- महीनेभर जागरूकता अभियान और चेतावनी के बाद भी ट्रैफिक नियम ताक पर

2 min read
Google source verification
traffic1.jpg

रायपुर. राज्य में महीनेभर यातायात जागरूकता सप्ताह और चेतावनी देने के बाद भी वाहन चालक ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) का पालन नहीं कर रहे है। इसे देखते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 70000 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही उनसे करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए समंस शुल्क वसूल किया। इसमें मात्र 1 से 9 मार्च तक 10000 चालानी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए वसूल किया गया है।

इसमें करीब 90 फीसदी ई-चालान की राशि शामिल है। वहीं चेतावनी के बाद भी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले 45 वाहन चालकों को कोर्ट भेजा गया था। इस दौरान उनसे 1 लाख रुपए का जुर्माना लिया गया है। बता दें कि पहली बार राज्य पुलिस द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक महीनेभर अभियान चलाया गया था। इसके बाद भी 1 जनवरी से 9 मार्च तक मात्र 68 दिनों मेें 2689 सड़क दुर्घटना में 1266 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 2739 वाहन चालक घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: अब प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए यात्रियों को देना होगा तीन गुना अधिक दाम

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में रायपुर के लोग आगे
ट्रैफिक नियम तोड़ने में रायपुर के लोग सबसे आगे है। पिछले दो महीने में करीब 20000 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी को ई-चालान के जरिए चालान के समंस जारी किए गए है। साथ ही करीब 50 लाख रुपए का शुल्क भी वसूल किया गया है।

जबकि 2020 में जनवरी से मार्च के बीच करीब 18000 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40000 रुपए समंस शुल्क वसूल किया गया था। वहीं जनवरी से दिसंबर 2020 में 3 लाख 20हजार 659 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ से अधिक की शुल्क वसूली की गई थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जरा-सी असावधानी से 9 दिन में 158 लोगों ने गंवाई जान

सख्ती की जरूरत
एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा, समझाइस देने के बाद भी वाहन चालक लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लघन कर रहे है। इसके कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए वाहन चालकों से ट्रैफिक नियम का पालन कराने के लिए सख्ती करने की जरूरत है।