
खून से फोरलेन हुआ लाल, आठ माह में सडक़ हादसों में 154 की हुई मौत
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने सीधा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधा। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रामदयाल उइके ने कांग्रेस नेताओं की करतूतों से तंग आने की वजह से पार्टी छोड़ने को प्रमुख वजह बताया।
उइके ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि जिस तरह की राजनीति बघेल करते हैं उनके हृदय में किसी के प्रति सम्मान ही नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को अपमानित किया। उइके ने कहा कि एक राजनेता का प्रमुख कार्य जनता की हित के लिए काम करना होता है, न की किसी के व्यक्तिगत जीवन में दखलंदाजी कर सीडी बनाना।
उइके ने चरण दास महंत, टीएस सिंहदेव, और भूपेश बघेल ये तीनों मुझे परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि जिस जगह में जीतता आ रहा हूं, वहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता को चुनाव लड़ाना चाहते हैं और मुझे मरवाही से चुनाव लड़वाना चाहते हैं।
उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि मैं जोगी के खिलाफ मरवाही से चुनाव लडू़ और हार जाऊं। इससे एक आदिवासी नेता आगे न बढ़ पाए। उइके ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की मानसिकता आदिवासियों के उत्थान और विकास विरोधी रही है।
इस दौरान उन्होंने नाम लिए बगैर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अजीत जोगी पर भी निशाना साधा और कहा कि जब मैं भाजपा का विधायक था तब जोगी को प्रदेश के आदिवासियों और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए अपनी सीट दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि वो भी नकली आदिवासी निकले। इस मौके पर उइके ने प्रदेश के मुखिया रमन सिंह की आदिवासियों के लिए नीतियों और योजना की प्रशंसा की।
Updated on:
14 Oct 2018 02:38 pm
Published on:
14 Oct 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
