26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमेश सिन्हा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जस्टिस गोस्वामी 10 मार्च को होंगे रिटायर्ड

वर्तमान चीफ जस्टिस अरूप कुमार जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। उन्हें वहीं पर चीफ जस्टिस बनाए जाने का अनुशंसा किया गया है। प्रीतिंकर दिवाकर छतीसगढ़ हाईकोर्ट में वकालत करते हुए यही से जस्टिस बने थे। कुछ वर्ष पूर्व उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया था।गोस्वामी अगले महीने सेवानिवृत्त होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
,

,

बिलासपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ के नए चीफ जस्टिस के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जज रमेश सिन्हा का नाम तय किया है। वर्तमान चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी 10 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस रमेश सिन्हा पदभार ग्रहण करेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

हाईकोर्ट के सीजे भी होंगे नियुक्त
इसी के साथ विभिन्न राज्यों के हाईकोर्ट के तीन चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है। सरकार को विभिन्न उच्च न्यायालयों में पांच जजों के रीइंटरेशन पर जवाब देना है और कॉलेजियम की सिफारिशों पर सहमति है या नहीं, इस पर भी फैसला करना है।

सुप्रीम कोर्ट में जजों के सभी पद जल्द भरने के आसार
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में जल्द रिक्त पदों पर नियुक्तियों के साथ सभी 34 पद भर जाएंगे। हाईकोर्ट के दो जजों को जल्द ही पदोन्नति दिए जाने की संभावना है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति के लिए वारंट अगले कुछ दिनों में जारी किए जाने की उम्मीद है। जिन न्यायाधीशों को पदोन्नति दी जा रही है, उनकी सिफारिश हाल ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। इनमें जस्टिस राजेश बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस अरविंद कुमार गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग