
demo pic
CG Govt Job Vacancy : प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के 6300 से ज्यादा पदों पर भर्ती अटक गई है। यह भर्ती आचार संहिता नहीं बल्कि आरक्षण रोस्टर के कारण फाइनल नहीं हो पाई है। इसके साथ ही संभाग व जिला के रोस्टर में, किस रोस्टर का पालन किया जाएगा, यह भी सालभर में तय नहीं किया जा सका है। प्रदेश में पहली बार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एक साथ भर्ती होनी थी। यह भर्ती व्यापमं के माध्यम से होती। डीएमई कार्यालय के प्रस्ताव के बाद व्यापमं ने भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी थी।
Chhattisgarh Government Job Vancancy : प्रदेश सरकार ने 2022 में मेडिकल कॉलेज व इससे संबद्ध अस्पतालों में व्यापमं से सीधी भर्ती कराने का निर्णय लिया था। यह प्रस्ताव डीएमई कार्यालय ने बनाया था, ताकि सभी कॉलेजों व अस्पतालों में भर्ती एक साथ हो सके। 2022 में 4 हजार पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन पदों की संख्या बढ़कर 6300 से ज्यादा पहुंच गई है। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ का पद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में आता है।
Government Job Vancancy : पद खाली होने के कारण रायपुर समेत अन्य मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। अस्पतालों में स्टाफ नर्स से लेकर रेडियोग्राफर, ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, आया समेत अन्य पद खाली हैं। मार्च के दूसरे सप्ताह में लोकसभा के लिए आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसे में मई तक भर्ती के लिए विज्ञापन निकलने की संभावना नहीं के बराबर है। इससे युवाओं में निराशा है।
कांकेर में स्टे, महासमुंद व दूसरे कॉलेजों में इंतजार
CG Job Vancancy : कांकेर मेडिकल कॉलेज में 539 पदों पर हो रही पर स्टे दिया है। जगदलपुर के आधा दर्जन से ज्यादा आवेदकों ने 58 फीसदी आरक्षण के अनुसार हो रही भर्ती को कोर्ट में चुनौती दी थी। महासमुंद, कोरबा, दुर्ग मेडिकल कॉलेजों को भर्ती का इंतजार है। दरअसल, ये कॉलेज नए खुले हैं और स्टाफ की जरूरत है। शासन ने कॉलेज के लिए 324 व अस्पतालों के लिए 471 पद यानी कुल 795 पदों की स्वीकृति दी है। हालांकि कुछ कॉलेज व अस्पताल में 825 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Job Vacancy In Chhattisgarh : सितंबर 2022 में हाईकोर्ट ने 58 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दी थी। (cg government job) इसके बाद राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पिछले साल मार्च में इस पर स्टे दे दिया था। डीएमई कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार 58 फीसदी आरक्षण पर उन पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी, इसलिए 58 फीसदी आरक्षण के अनुसार भर्ती नहीं की जा सकती। (cg govt job) इसलिए व्यापमं को प्रस्ताव बनाकर भी नहीं भेजा गया। अब 58 फीसदी आरक्षण पर भर्ती होनी है, लेकिन संभाग व जिला रोस्टर तय नहीं होने के कारण भर्ती का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।
संभाग व जिलों का आरक्षण रोस्टर में कौन सा लागू किया जाए, इस पर पेंच होने के कारण नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए व्यापमं को प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा गया है।
- डॉ. विष्णु दत्त, डीएमई छग
Published on:
29 Feb 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
