6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिपब्लिक डे: तिरंगे व एसेसरीज से सजा बाजार

स्कूल बंद होने के चलते बाजार में नहीं दिख रहा उत्साह, बिक्री भी कम

less than 1 minute read
Google source verification
रिपब्लिक डे: तिरंगे व एसेसरीज से सजा बाजार

रिपब्लिक डे: तिरंगे व एसेसरीज से सजा बाजार

रायपुर. कल गणतंत्र दिवस है। राष्ट्रीय पर्व में तिरंगे और बैच के अलावा एसेसरीज की मांग बढ़ जाती है। इस साल उम्मीद की जा रही थी कि स्कूल खुले रहेंगे लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने सब फीका कर दिया। यही वजह है कि 26 जनवरी का मार्केट तो तैयार है लेकिन न शॉप कीपर में उत्साह है न बच्चों में उमंग। बाजार में गणतंत्र दिवस को लेकर झंडे, रिबन, टोपी, बैलून, ब्राउच, दुपट्टा, खादी तिरंगा, टी-शर्ट सहित अन्य सामान उपलब्ध हैं लेकिन खरीदार नहीं हैं। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि 25 जनवरी को ग्राहकी होगी।

आंकड़े रुपए में

आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को स्कॉलरशिप दे रहा सुधा फ़ाउंडेशन

रायपुर। सुधा सोसायटी फ़ाउंडेशन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के शिक्षा के लिए साल 2021 से स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरू किया था। इसका मकसद गरीबी के चलते पढ़ाई छोड़ने वाली बेटियों की मदद करना था। फाउंडर जी.के. भटनागर ने बताया, सोसायटी ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए ऑटो रिक्शा चालक, मज़दूर, घरेलू काम वाली बाई, गाड़ी सफ़ाई करने वाले, फेरीवाले की बेटियों का चयन किया । ऐसे परिवार की बालिकाओं को 1000 रुपए प्रतिमान पढ़ाई के लिए दिया जाने लगा।अब तक कुल 71 बालिकाओं को स्कॉलरशिप दी जा रही है। इन छात्राओं में 45 गुरुग्राम से हैं। 15 रायपुर से, 2 नागपुर, 2 पूना और 7 मुंबई से हैं।