11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रोन से हमले की चेतावनी से रेलवे में मचा हड़कंप, RPF अलर्ट

* रेलवे बोर्ड ने सुरक्षा अफसरों को जारी किया है पत्र

2 min read
Google source verification
ड्रोन से हमले की चेतावनी से रेलवे में मचा हड़कंप, RPF अलर्ट

ड्रोन से हमले की चेतावनी से रेलवे में मचा हड़कंप, RPF अलर्ट

रायपुर । रेल्वे बोर्ड की एक चिट्ठी से रेलवे महकमे से हड़कंप मच गया है। रेलवे प्रशासन और सुरक्षा अफसरों को जारी पत्र में अज्ञात ड्रोन से वैगन रिपेयर शॉप, जनरल स्टोर डिपो, एक्सचेंज यार्ड सहित संस्था को निशाना बनाए जाने की आशंका जताते हुए रेलवे बोर्ड ने 6 जनवरी को पत्र भेजा है। यह मिलते हुए रेलवे सुरक्षा बल अपने अमले को अलर्ट करते हुए खमतराई थाने को भी परिपत्र भेजकर सुरक्षा के मद्देनजर सहयोग मांगा है।

नए साल में ड्रोन से हमला कर रेलवे के संस्थानों को क्षति पहुंचाने की आशंका रेलवे बोर्ड के अफसरों ने जताते हुए आरपीएफ आईपी बिलासपुर जोन सहित रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त को भी पत्र भेजा है। यहां डब्ल्यूआरएस क्षेत्र में वैगन रिपेयर शॉप सहित रेलवे की आरआरआई केबिन होने से गंभीरता से लिया गया है। सुरक्षा अफसरों ने जिला पुलिस को भी रेलवे बोर्ड की चिट्ठी का हवाला देते हुए संबंधित थाना प्रभारियों से सहयोग मांगा है।

इससे पहले स्टेशन उड़ाने का मिला था पत्र
रेलवे बोर्ड ने हमले की आशंका से संबंधित पत्र जारी किया है। इस तरह की सूचना से छह महीने पहले स्टेशनों को उठाए जाने की चिट्टी से स्टेशन मास्टर को आगाह किया था। रेलवे अफसरों का कहना है कि उस धमकी भरे पत्र की जांच चेन्नई रेलवे डिवीजन में चल रही थी, जिसकी जानकारी नहीं है। लेकिन रेलवे बोर्ड की ताजा चिट्ठी से सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है।

ड्रोन हमले से संबंधित सूचना पत्र रेलवे बोर्ड से आया था। इसके मद्देनजर जवानों को अलर्ट किया जा चुका है। साथ ही स्थानीय पुलिस थाना खमतराई को पत्र भेजकर सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया है।
एस. चंद्रा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डब्ल्यूआरएस

Click & Read Chhattisgarh News.

पार्षद के किरायदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत

हिमालय की बर्फीली ठंडी हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट, अगले 48 घंटे इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड