27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

देशभक्ति व बलिदान की कहानी है छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘देख झन फंस जाबे’ में

देशभक्ति व बलिदान की कहानी है छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘देख झन फंस जाबे’ में

Google source verification

रायपुर। छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म ‘देख झन फंस जाबे’ 22 सितंबर से सिनेमाघरों में भव्य प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्माण दूल्हा देव सरगुजिया के बैनर तले किया गया है। फिल्म मुख्यत: जोधपुर, फैलपुर, लखनपुर, मैनपाट, कुंवरपुर, नवापारा, महेशपुर, अबिकापुर में फिल्माया गया है इस फिल्म की निर्मात्री शकुन्तला कश्यप, सह निर्माता यशवंत राजवाडे, देवा पैकरा, निर्देशक बीरबल पानीराही, सह निर्देशक मनोज खांडे, मुख्य कलाकार राम यादव, काजल पांडेय, संदीप त्रिपाठी, संध्या वर्मा, पुष्पै सिंह, उपासना वैष्णव, उर्वसी साहू, शैलेन्द्र भट, पिंकी साहू, लता राही, दुष्यंत कश्यप, जमुना राजवाड, रास सत्यजीत पुरकायस्थ, धर्मपाल, कैलाश चौधरी, भूपेंद्र जयसवाल आदि हैं।
फिल्म के वितरक मा फिल्म्स के तरुण सोनी ने बताया कि गीतं आशीष वैष्णव, संगीत सोनी गोस्वामी, फाइट महेश साहू, मेकअप चोवा साहू, कोरियोग्राफी दिलीप बैस, कहानीकार सत्यजीत पुरकायस्थ हैं। फिल्म में बहुत ही मनोरंजक तरीके से ताना बाना बुना गया है। कहानी मातृ भूमि के प्रति प्रेम, देशभक्ति, दोस्ती के प्रति समर्पण, त्याग और बलिदान की है।