रायपुर. राजधानी रायपुर से कुछ ही दुरी पर स्थित नया रायपुर में कल शाम म्यूजिकल फाउंटेन और लेज़र शो का उद्धघाटन हुआ। सीएम रमन सिंह द्वारा जर्मन तकनीक से बनी इस मल्टीमीडिया फाउंटेन का लोकार्पण किया गया। इस आकर्षक नज़ारे को देखने बहुत से लोग कल नया रायपुर पहुचें थे। रात में रंग- बिरंगे लेज़र लाइट बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। देखें वीडियो –