
श्रीराम मंदिर 9000 दीपों से होंगे जगमग, आतिशबाजी से मनेगा जश्न, होगी महाआरती
रायपुर. वीआईपी रोड स्थित शहर का सबसे बड़ा श्रीराम मंदिर परिसर मंगलवार को केसरिया ध्वज से भगवामय हो गया। मंदिर के अंदर राम नाम के 9000 दीये सजकर तैयार हो चुका है। इसी तरह घरों से लेकर मंदिरों में दीपक, रंगोली और पटाखे फोड़ने की तैयारी की गई है। लेकिन, कोरोना लॉकडाउन के कारण मंदिरों में पुजारी और सेवा समिति के सदस्य ही उत्सव मनाएंगे। भक्तों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसलिए मंदिर समितियों ने प्रशासन से जश्न मनाने की अनुमति ले लिया है।
वीआईपी रोड मंदिर समिति के अध्यक्ष ब्रिज लाल गोयल ने बताया कि अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम का पूरे देश में जश्न का मौहाल है। शाम 7 बजे 9000 दीप जगमग होंगे। जय श्रीराम के जयघोष से आतिशबाजी से जश्न मनेगा। महाआरती होगी। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में केवल ट्रस्टी और पुजारी ही हिस्सा लेंगे। किसी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया है।
मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि शाम 6 बजे श्रीराम का ध्वज लहराएंगे और जयकारे के बीच 101 दीप प्रज्वलित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंदिर परिसर में होगा, इसलिए भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल सेवा समिति के पदाधिकारी और पुजारी ही हिस्सा लेंगे।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित महेश पांडेय ने बताया कि शाम 6 बजे श्री राम की महाआरती, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ होगा। फिर दीपमाला से मंदिर के अंदर और बुढेश्वर चौक में जश्नमनेगा। यह कार्यक्रम कोरोना नियमों का पालन करते हुए मंदिर समिति और पुजारी संपन्न करेंगे।
Published on:
05 Aug 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
