
Raipur News: शादी ब्याह का सीजन 14 मार्च से पहले तक ही है। 15 मार्च से 15 अप्रैल तक इस साल का खरमास रहेगा। इसकी वजह से शादी-ब्याह नहीं हो पाएंगे। फिर अप्रैल माह में 18 से 22 तक के 5 दिन का मुहूर्त है। इसके बाद मई और जून में कोई मुहूर्त नहीं है। यह पहली मर्तबा है कि जब मैं और जून माह में शादी ब्याह के मुहूर्त नहीं है। सीधा जुलाई में मुहूर्त है। इसलिए लोग अप्रैल और जुलाई माह में शादी करने की तैयारी में जुट गए हैं। मार्च माह में 12 मार्च तक लगातार मुहूर्त है। तिल्दा निवासी पं. संतोष शर्मा ने बताया, मई और जून माह में इस साल शादी के लिए मुहूर्त नहीं है। इस वजह से लोग 12 मार्च से पहले या अप्रैल में 18 से 22 के बीच या जुलाई में शादी करने की तैयारी में लगे हुए हैं। जुलाई में 6 मुहूर्त हैं। फिर सीधे नवंबर और दिसंबर में मुहूर्त मिलेंगे।
इन तारीखों पर पड़ेंगे मुहूर्त
मार्च: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12।
अप्रैल: 18, 19, 20, 21, 22।
जुलाई: 9, 11, 12, 13, 14, 15।
Published on:
01 Mar 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
