
आरोपी हुए गिरफ्तार
Chhattisgarh News: सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 पीड़ितों से 35 लाख की ठगी करने वाले कथित नेता को डीडी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेता का नाम राकेश बैस और उसके साथी का नाम ओम नारायण पांडेय बताया जा रहा है। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
आरोपी खुद को बताता था बड़े नेता का करीबी
शिकायतकर्ता रामनारायण राजपूत ने पुलिस को बताया कि वो वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहता है। प्रार्थी सीआइएसएफ में आरक्षक के पद पर वर्ष 2018 में रायपुर एयरपोर्ट में पदस्थ था। इसी दौरान मंडी निरीक्षक, उप निरीक्षक खाद्य निरीक्षक, अन्य विभागों में भर्ती के लिए 2021-2022 में नियुक्ति निकली थी। इसमें प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया। प्रार्थी ने अपने पड़ोसी राकेश सिंह बैस से चर्चा की। राकेश सिंह बैस ने प्रार्थी से कहा कि उसकी बहुत ऊपर तक पहचान है। वो सभी की नौकरी लगा देगा, लेकिन पैसे लगेंगे। प्रार्थी आरोपी की बातों में आ गया और अलग-अलग किस्तों में कुल 35 लाख रुपये दे दिए। रिजल्ट आने के बाद नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी ने राकेश से पैसे की मांग की तो आरोपी पैसे के नाम पर गुमराह करता रहा और फिर पैसा ना लेने की बात बोलने लगा। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपी ने पैसा नहीं दिया, तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर दी। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार को आरोपी राकेश सिंह बैस और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
पुराना हिस्ट्रीशीटर है
डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राकेश बैस डीडी नगर थाना का पूर्व हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर डीडीनगर, पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं आमानाका में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह जेल जा चुका है।
शिकायतकर्ता रामनारायण राजपूत ने हिस्ट्रीशीटर राकेश सिंह बैस और उसके साथी ओम नारायण पांडेय के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत के बाद केस में जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- कुमार गौरव साहू,निरीक्षक, डीडी नगर
Published on:
29 Apr 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
