Raipur News : शहर की चर्चित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से लेकर यूनिवर्सिटी गेट तक बने खानपान के 60 फूड स्टॉल धूल खा रहे हैं।
Raipur News : रायपुर . शहर की चर्चित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से लेकर यूनिवर्सिटी गेट तक बने खानपान के 60 फूड स्टॉल धूल खा रहे हैं। क्योंकि इस साइंस कॉलेज चौपाटी के संचालन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लगातार टेंडर जारी कर रहा है, परंतु फाइनल नहीं हो रहा है।
यह भी पढें : पोल खोल अभियान में निशाने पर मेयर, देखें पूरा वीडियो
Raipur News : केवल दो एजेंसियों के हिस्सा लेने की वजह से दूसरी बार टेंडर कैंसिल कर अब तीसरी बार जारी किया है। शहर की जिस जीई रोड पर सबसे अधिक ट्रैफिक रहता है, उसी रोड पर रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने करीब 17 करोड़ की लागत से यूथ हब चौपाटी का निर्माण कराया है।
Raipur News : लाइटिंग, प्लेटफॉर्म और चौपाटी चलाने के लिए कार्यालय बनने के बाद टेंडर जारी किया जा रहा है, लेकिन पहली बार जून में एक एजेंसी ने फार्म भरा और दूसरी बार दो एजेंसियों ने। दोनों का टेंडर निरस्त करके तीसरी बार फिर जारी किया गया है। इसकी अंतिम तारीख 1 सितंबर रखी गई है।