रायपुर@पत्रिका. राजधानी में शनिवार की शाम करीब 7 बजे चली अंधड़ (आंधी) ने कुछ देर के लिए शहर की रफ्तार थाम दी। अंधड़ के चलते देवेन्द्र नगर थाने के पासं स्मार्ट सिटी का दो लाख का खंभा टूटकर गिर गया, जिसमें राहगीर बाल-बाल बच गए। चौक-चौराहों पर लगे फ्लैक्स फट गए। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के गेट के सामने पेड़ की डंगाल टूटकर गिर गई। इससे सब वजहों से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बिजली गुल होने से कई इलाकों में अंधेरा रहा। करीब पौन घंटे बाद बिजली बहाल की गई। आंधी के चलते शहर के आसमान में धूल का गुबार छा गया। आंधी थमने के बाद मौसम में ठंडक घुलने से शहरवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली।