
छत्तीसगढ़ की इस बेटी को मिला 85 लाख का पैकेज
ताबीर हुसैन @ रायपुर .ट्रिपलआईटी की छात्रा राशि बग्गा (२२) को एटलसियन ने 85 लाख रुपए सालाना पैकेज ऑफर किया है। इससे पहले 2020 बैच के पास-आउट छात्र रवि कुशाशवा को लगभग 1 करोड़ रुपए सालना का ऑफर एनवीडिआ से मिला था लेकिन कोविड टाइम के कारण जॉब ज्वाइन नहीं हो सके थे। इस साल ग्रेजुएट होने वाले बैच का एवरेज सीटीसी में सुधार आया है। अब यह 16.5 लाख रुपए सालाना हो गया है। राशि ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि इंजीनियरिंग का मोटिवेशन मुझे अपने भाइयों से मिला। वे इसी फील्ड में हैं। पिता शरणजीत बग्गा गवर्नमेंट टीचर हैं, मां मनीषा बग्गा हाउस वाइफ।
कभी सोचा नहीं था, इतना पैकेज मिलेगा
बिलासपुर निवासी राशि ने बताया, मैंने कभी नहीं सोचा था कि 85 लाख का पैकेज ऑफर होगा। हालांकि मैंने मेहनत तो खूब की थी और वह रंग लाई। मैंने प्रिप्रेशन सेकंड ईयर से शुरू कर दी थी। डेटा स्ट्रक्चर एल्गोरिदम फंडामेंटल, कोडिंग क्वेश्चन और कम्प्यूटर फंडामेंटल की तैयारी बड़े जोर शोर से की।
इंटरव्यू में पापा की सीख काम आई
पापा की एक सीख बहुत काम आई। उनका कहना था कि कुछ भी पढ़ा हुआ कभी वेस्ट नहीं जाता। जब मैं गेट की तैयारी कर रही थी, तब पढऩे का मन नहीं लगता था। पापा बोलते थे कि पढ़ ले। कहीं न कहीं काम आएगा। हालांकि मैंने गेट नहीं दिया लेकिन कम्प्यूटर फंडामेंटल का थ्योरी पार्ट मैंने उस समय पढ़ा था, वो इस इंटरव्यू में बहुत काम आया।
ये रहा इंटरव्यू प्रोसेस
इंटरव्यू से पहले ऑनलाइन कोडिंग राउंड हुआ। इसमें तीन सवाल पूछे गए। इसके बाद इंटरव्यू के लिए कॉल आया। पहला इंटरव्यू डेटा स्ट्रक्चर एल्गोरिदम राउंड था जो कि 45 मिनट चला। इसमें दो सवाल पूछे गए। सेकंड इंटरव्यू सिस्टम डिजाइन पर था जो डेढ़ घंटा चला। इसके बाद बिहेवियर राउंड था। इसमें अमेजन की इंटर्नशिप, कॉलेज के प्रोजेक्ट और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर सवाल थे। इसमें जाना गया कि मैं टीम में कैसे काम करती हूं। बतौर टीम लीडर कैसे काम कर सकती हूं।
Published on:
19 Jun 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
