
Toll
Toll Tax Hike: छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गो में बनाए गए टोल नाकों में 1 अप्रैल से सफर करना महंगा पडे़गा। इन मार्गो में बनाए गए टोल नाकों से गुजरने पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना पडे़गा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अधिकतम ने 10 रुपए टोल बढ़ाया गया है।
छत्तीसगढ़ एनएचएआई के बिलासपुर स्थित राज्य परियोजना अधिकारी द्वारा इसका सर्कुलर जारी किया गया है। उक्त आदेश के बाद प्रदेश के 25 टोलनाकों में वाहनों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स में इजाफा किया गया है। बता दें कि प्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई 45988 किलोमीटर है।
इसमें 20 राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 2184 और राजमार्ग की लंबाई 3611 किमी है। नए सर्कुलर से बाद दरे लागू होने पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को निर्धारित शुल्क से 10 रुपए तक अतिरिक्त देना पडे़गा। बता दें कि टोल टैक्स बढ़ने के बाद महंगाई भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सीधी असर वाहन मालिकों के साथ ही आम व्यक्ति पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:
टोल प्लाजा राजमार्गों पर बनाए जाते है। वहां से गुजरने पर वाहन चालक को टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। वाहन से कितना टोल वसूला जाएगा इसकी गणना वाहन के आकार, वजन और सड़क के आधार पर की जाती है। कुछ टोल प्लाजा में दोपहिया और केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार स्थानीय नाके समीपस्थ जिलों के निजी वाहन को छूट दी गई है।
CG News: छत्तीसगढ़ में कुल 23 टोलनाका है। इसमें जगदलपुर स्थित बदायगुडा, बिलासपुर में भोजपुरी, ओडिशा- छत्तीसगढ़ बार्डर में छुहीपाली, सरायपाली में चोटिया, छत्तीसगढ़- ओडिशा बार्डर धनक, दुर्ग बायपास (धमधानाका) धमतरी में जगतारा, रायगढ़ में झलमला, दुर्ग में खारुन, रतनपुर में लिम्हा, जशपुर में लोदाम, कोरबा में मदनपुर, सूरजपुर में महाराजपुर, रायपुर में मंदिर हसौद, कोंडागांव में मशोरा, कवर्धा में मुधियापारा, बिलासपुर में मुडीपार, नांदघाट में नांदघाट, सूरजपुर में पचिरा, मस्तुरी में पाराघाट, रायपुर में तरपोंगी और राजनांदगांव जिले में ठाकुरटोला टोल प्लाजा शामिल है।
Published on:
01 Apr 2025 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
