
Train Alert : रायपुर से अंतागढ़ के लिए ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ, सप्ताह में इतने दिन चलेगी ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Train Started from Raipur to Antagarh : दल्लीराजहरा रेल लाइन पर अभी तक भानुप्रतापपुर के केवटी स्टेशन से रायपुर तक एक पैसेंजर ट्रेन चल रही थी। परंतु अब दो ट्रेनें चलने से लोग 5 घंटे में रायपुर से अंतागढ़ की दूरी तय करेंगे। पहली बार अंतागढ़ जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है। (raipur news) रेलवे इस क्षेत्र में ही अन्य डेमू-मेमू ट्रेनों जैसा ही स्पेशल के नाम से चलाने जा रहा है।
Train Started from Raipur to Antagarh : रेल अफसरों के अनुसार नई डेमू ट्रेन नंबर 08834/08833 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन अंतागढ़-रायपुर के बीच सप्ताह में केवल रविवार को नहीं चलेगी। (raipur railway news) बाकी छह दिन दोनों तरफ से चलेगी और 22 स्टेशनों में रुकते ही सफर पूरा करेगी। (raipur railway) अंतागढ़ स्टेशन से सुबह बजे रवाना होगी और रायपुर स्टेशन से अंतागढ़ के लिए शाम 6 बजे चलेगी। (train alert) इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी, 2 पावर कर सहित कुल 8 कोच है।
Published on:
08 Jul 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
