27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब का है ये यूनिक नंबर प्लेट, चोरी के बाद भी नहीं बदल सकते नंबर, जानिए खास बातें

सड़कों पर अब यूनिक नंबर प्लेट (Unique Number Plate) लगी हुई गाड़ियां सड़कों पर उतर रही है। इस नंबर प्लेट में किसी तरह का नट-बोल्ट नहीं है, बल्कि यह रिबिडिंग के जरिए विशेष मशीनों से फिट किया जा रहा है। शहर के तीन से चार बड़े शो-रूम से यूनिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां निकल रही है।

3 min read
Google source verification
chhattisgarh news

गजब का है ये यूनिक नंबर प्लेट, चोरी के बाद भी नहीं बदल सकते नंबर, जानिए खास बातें

रायपुर. राजधानी की सड़कों पर अब यूनिक नंबर प्लेट (Unique Number Plate) लगी हुई गाड़ियां सड़कों पर उतर रही है। इस नंबर प्लेट में किसी तरह का नट-बोल्ट नहीं है, बल्कि यह रिबिडिंग के जरिए विशेष मशीनों से फिट किया जा रहा है। शहर के तीन से चार बड़े शो-रूम से यूनिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां निकल रही है। शो-रूम से गाड़ी खरीदने और रजिस्ट्रेशन के बाद यह नंबर प्लेट वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा अधिकृत वेंडर के जरिए ग्राहकों को मिल रहा है।

ऑटोमोबाइल्स डीलर्स का मानना है कि गाड़ियों की चोरी से रोकने के लिए यह सिस्टम काफी कारगर साबित होगा। यूनिक नंबर प्लेट मामले में काफी जद्दोजहद के बाद अब शो-रूम से नंबर प्लेट लगना तय हुआ है और यह नंबर प्लेट कंपनियों द्वारा अधिकृत वेंडर से ही मिलेगा।

1 अप्रैल के बाद वर्ष 2019 मैन्युफेक्चरिंग वाली गाड़ियों में ही यूनिक नंबर प्लेट कंपनियों की ओर से दिया जा रहा है, जबकि इसके पहले की गाड़ियों के लिए दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नए तरह के नंबर प्लेट के लिए ग्राहकों को अलग से शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

नंबर प्लेट नहीं हो सकता चोरी
ऑटोमोबाइल्स विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तकनीक से नंबर प्लेट लगाया जा रहा है। इससे नंबर प्लेट चोरी नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूरा बोनट ही उखाड़ना पड़ेगा, वहीं कार चोरी की घटना में भी कमी आएगी। शहर में लगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के अंर्तगत सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब सही व्यक्ति की पहचान हो सकेगी।

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 25 फीसदी ग्रोथ
प्रदेश के ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 25 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है। यहां पैसेंजर कार, टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर आदि वाहनों की अच्छी बिक्री हुई। रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसो. ने यह आंकड़े जारी किए, जिसमें वित्तीय वर्ष 2018 में प्रदेश में जहां 42942 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2019 में 53673 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देश के भीतर वाहनों की बिक्री में कमी आई है, प्रदेश के भीतर ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में ग्रोथ में बड़ी भूमिका ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों से भी आया है।

शो-रूम में मशीन रखने के मिले थे निर्देश
6 दिसंबर 2018 को प्रकाशित राजपत्र के मुताबिक मोटर वाहन निर्माताओं द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि यूनिक नंबर प्लेट पर नंबर, रजिस्ट्रेशन आदि मुद्रित करने के लिए डीलरों के पास संसाधन है या नहीं, इस आदेश से यह स्पष्ट होता है कि शो-रूम में डीलरों को नंबर लिखने की मशीन रखनी होगी। इस नियम के बाद मामला न्यायालय में गया, जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियों के खर्चें पर नंबर प्लेट लगाने पर सहमति बनी।

रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, 1 अप्रैल से बिकने वाली और 2019 मैन्युफेक्चरिंग वाली गाड़ियों में यूनिक नंबर प्लेट लगाने की शुरूआत हो चुकी है। शहर के ऑटोमोबाइल्स शो-रूम में अब नया नंबर प्लेट लगकर गाड़ियां निकल रही है। वित्तीय वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में प्रदेश के ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 25 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है।