
modi Government anti-farmer, mp congress party said
रायपुर. छत्तीसगढ़ की 151 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। निकायों के रुझान अब तेजी से नतीजे में बदलने लगे हैं। ताजा रुझानों की बात करें तो कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। आरंग नगर पालिका में भी कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।
आरंग नगर पालिका में कांग्रेस ने 9 सीट जीत ली है, जबकि बीजेपी को 5 सीट मिले हैं। 1 सीट निर्दलीय ने जीता है। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बतादें कि आरंग नगर पालिका में कुल 15 वार्ड हैं।
वार्ड क्रमांक
1 से कांग्रेस के धनेश्वरी खिलावन निषाद की जीत
2 से कांग्रेस के राम मोहन लोधी की जीत
3 से बीजेपी के सीमा नरेंद्र लोधी की जीत
4 से बीजेपी के सूरज लोधी की जीत
5 से बीजेपी के शंकर जलक्षत्री की जीत
6 से कांग्रेस के दीक्षा सूरज सोनकर की जीत
7 से कांग्रेस के समीर गोरी के जीत
8 से कांग्रेस के गौरी बाई की जीत
9 से भाजपा के राजेश साहू की जीत
10 से निर्दलीय ममता जितेंद शर्मा की जीत
11 से कांग्रेस के नरसिंग साहू की जीत
12 से कांग्रेस के चंद्रशेखर चंद्रकार की जीत
13 से कांग्रेस के दीपक चंद्रकार की जीत
14 से कांग्रेस के शरद गुप्ता की जीत
15 से बीजेपी के ध्रुव मिर्धा की जीत
Published on:
24 Dec 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
