
रात 12 बजे ड्राइवर ने फोन करके कहा कि मैंने उसे बहुत मारा है.., अपशब्द कहा फिर फोन बंद कर दिया, सुबह पेड़ पर लटकी मिली वेदप्रकश की लाश
रायपुर। Crime News : वेदप्रकाश को मैंने बहुत मारा है। उसका मोबाइल तोड़ दिया हूं। सब सुबह पता चल जाएगा...फिर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक निजी अस्पताल के ड्राइवर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। यह सुनकर वेदप्रकाश के परिजन चिंता में पड़ गए। वेदप्रकाश की तलाश में निकल पड़े। खरोरा से परिजन रायपुर पहुंचे और स्थानीय परिजनों के साथ रात भर उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सुबह पंडरी के एफसीआई मैदान के एक पेड़ में वेदप्रकाश चंद्रवंशी की लाश लटकती मिली। वेदप्रकाश के दोनों घुटनों में खरोंच के निशान थे। पास में बोरा पड़ा था। वेदप्रकाश की बाइक, पर्स, मोबाइल और हाथ की अंगूठी पुलिस को अब तक नहीं मिल पाई है। उसका शर्ट भी फटा था। इससे मारपीट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिस ड्राइवर ने फोन किया था, उसका मोबाइल भी बंद है। वह घर से गायब है। उसकी पत्नी का मोबाइल भी बंद है। ड्राइवर और वेदप्रकाश की दोस्ती थी। उसका खरोरा और दलदलसिवनी के घर में आना-जाना भी था।
चुनाव के लिए ट्रेनिंग करने आया था रायपुर
मृतक वेदप्रकाश खरोरा के वार्ड 14 का रहने वाला है। पीडब्ल्यूडी में टाइमकीपर थे। उनकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी। इसके लिए शुक्रवार से एनआईटी में प्रशिक्षण था। वेदप्रकाश गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे खरोरा से निकले थे। अपनी पत्नी और बच्चों का बताया था कि वे शाम को दलदलसिवनी में रहने वाली दीदी के घर जाएंगे। रात भर वहीं रूकेंगे। इसके बाद शुक्रवार को प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।
घर नहीं पहुंचने पर हुई चिंता
खरोरा से परिजनों ने वेदप्रकाश को शाम 6.02 बजे कॉल किया, तो उनका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने दलदलसिवनी निवासी रिश्तेदार को लगाया, तो पता चला कि वहां भी नहीं पहुंचा है। इसके बाद वेदप्रकाश की तलाश शुरू हुई है। देर रात तक उनका पता नहीं चला। खरोरा और स्थानीय रिश्तेदारों उसकी तलाश करते रहे। रात करीब 12 बजे वेदप्रकाश के भांजे ने एंबुलेंस ड्राइवर को कॉल करके पूछा। ड्राइवर ने वेदप्रकाश को अपशब्द कहते हुए उससे जमकर मारपीट करने की जानकारी दी।
इसके अलावा उसके मोबाइल को तोड़ने की जानकारी दी। साथ ही उसने दावा किया कि सुबह सबकुछ पता चल जाएगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया। इससे परिजन चिंतित हो गए। वेदप्रकाश की तलाश करते रहे। ड्राइवर को भी फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया। रात करीब डेढ़ बजे खरोरा से कुछ और रिश्तेदार पहुंचे। उन लोगों ने भी ड्राइवर को फोन लगाकर वेदप्रकाश के बारे में पूछा, तो उन्हें भी गाली-गलौज करते रहा। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। मृतक वेदप्रकाश और ड्राइवर का आखिरी लोकेशन मोवा के अनुपम अस्पताल के पास मिला है।
बाइक-पर्स, मोबाइल गायब
मृतक की बाइक, पर्स, मोबाइल और हाथ की अंगूठी अब तक पुलिस को नहीं मिला है। परिजनों को भी उसका पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर मिले बोरे से आशंका जताई जा रही है कि वेदप्रकाश की हत्या करके उसे बोरे में भरकर वहां लाया गया था। इसके बाद फांसी का रूप देने फंदे पर लटकाया गया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि नशा कराकर उन्हें फंदे में लटकाया गया होगा।
मामले की जांच की जा रही है। ड्राइवर से बातचीत की जानकारी दी गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
-जितेंद्र ताम्रकार, टीआई, पंडरी,रायपुर
Published on:
28 Oct 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
