दिनेश यदु @ रायपुर. पत्रिका के साप्ताहिक फन एंड एक्टिविटीज इवेंट हमराह में शहरवासियों का जबर्दस्त रुझान देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को खराब मौसम में भी लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। योग गुरुकुलम के योगाचार्य कुंदन व अनिता साहू के योग आसन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने सही तरीके से सांस लेने व सही पोश्चर में योग करने के गुर बताए। स्टे फिट विद मी ग्रुप प्रमुख शुभांगी ने ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति से लोगों मैं नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने जुंबा एवं एरोबिक्स से सभी को कनेक्ट किया।